31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: 100 रुपए किलो बिकेगा मोबाइल…30 के भाव वाशिंग मशीन

पर्यावरण के लिए चुनौती बने ई-वेस्ट के निस्तारण की सीकर में भी तैयारी हो गई है। प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने घरों में पड़े ई-वेस्ट को खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Mar 10, 2022

Good News: 100 रुपए किलो बिकेगा मोबाइल...30 के भाव वाशिंग मशीन

Good News: 100 रुपए किलो बिकेगा मोबाइल...30 के भाव वाशिंग मशीन

Mobiles will be sold for Rs 100 a kg. Washing machines at the rate of 30. सीकर. पर्यावरण के लिए चुनौती बने ई-वेस्ट के निस्तारण की सीकर में भी तैयारी हो गई है। प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने घरों में पड़े ई-वेस्ट को खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए दरें भी तय कर दी गई है। घरों में पड़े खराब मोबाइल, डेस्कटॉप, एसी, लैपटॉप, प्रिंटर, ऑडियो विजुअल उपकरण सहित सभी प्रकार के ई-वेस्ट के खरीद की दर भी तय कर दी गई है। मोबाइल 100 रुपए किलो खरीदा जा सकेगा। खरीद की प्रक्रिया मंडल गोदरेज इंडिया लिमिटेड एवं जीएस इंट्ररनेशनल के तत्वावधान में 14 व 15 मार्च को शुरू करेगा। इसके लिए शहर में संग्रहण केन्द्र बनाए जाएंगे। इससे पहले दो दिन तक कंपनी के प्रतिनिधि लोगों को घरों में जाकर ई-वेस्ट के दुष्प्रभाव बताएंगे और निस्तारण की प्रकियां की जानकारी देंगे।


ज्यादा ई-वेस्ट देने वाले को मिलेगा सम्मान
प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से ई-वेस्ट के निस्तारण को लेकर जागरूक लोगों का सम्मान भी किया जाएगा। यह सम्मान पांच किलो या इससे अधिक ई-वेस्ट बेचने वाले शहर के नागरिकों को किया जाएगा। सम्मान स्वरूप उन्हें प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। बड़ी कंपनियों को ई-वेस्ट के निस्तारण के लिए छह नंबर फार्म भरकर आवेदन करना होगा।

घरों में मोबाइल वैन आएगी ई-कचरा खरीदने

शहर के लोगों को ई वेस्ट के प्रति जागरूक करने के लिए 12 व 13 मार्च को ई रिक्शा के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी नीरज शर्मा ने बताया कि 14 व 15 को शहर की आवासीय कॉलोनी व रिको औद्योगिक क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट संग्रहण के लिए केंद्र स्थापित किए जाएंगे। संग्रहण केंद्रों पर ई- वेस्ट देने वालों को बदले में उचित राशि का भुगतान किया जाएगा। प्रोत्साहन के रूप में ई प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक उपकरण फैला रहे दूषित पर्यावरण
खराब व अनुपयोगी इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल फोन, घरेलू उपकरण, चिकित्सा उपकरण, ऑडियो विजुअल उपकरण सहित अन्य को ई वेस्ट की श्रेणी में शामिल किया गया है। इलेक्ट्रीकल उपकरणों के गैर वैज्ञानिक निस्तारण के कारण हानिकारक हैवी मैटल्स एंव अन्य प्रदूषक व रासायनिक तत्व पर्यावरण को दूषित करते है। जो कि मानव शरीर में पहुंचकर गंभीर रोग उत्पन कर सकते है।

श्रेणीयां दर प्रति किग्रा

मेनफ्रेम/ सर्वर 85

पीसी 40

लैपटॉप/नोटबुक कंप्यूटर/ नोटपैड कंप्यूटर 100

प्रिंटर 30

कॉपीइंग उपकरण 30

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक टाइपराइटर 15

यूजर टर्मिनल और सिस्टम 15

फैक्सीमिल 15

टेलेक्स 15

टेलीफोन 15

पे टेलीफोन 15

कार्डलेस टेलीफोन 15

सेलुलर/स्मार्टफोन 100

आंसरिंग सिस्टम 15

टीवी 12

फ्रिज 35

वाशिंग मशीन 30

एयर कंडीशनर 80

फ्लोरोसेंट और अन्य मक्र्युरी लैंप नेगेटिव चार्ज

प्लास्टिक मिश्रित ई वेस्ट 7 रुपए किग्रा से शुरू

धातु मिश्रित ई वेस्ट 22 रुपए किग्रा से शुरू

प्रिंटेट सर्किट बोर्डों 6 रुपए किग्रा से शुरू

लिथियम आयन बैटरी 35 रुपए किग्रा से शुरू

सौर पैनल 11 किग्रा

सौर पैनल की पतली फिल्म नेगेटिव चार्ज

विद्युत उपकरण 6 रुपए किग्रा से शुरू

Story Loader