Monsoon News : राजस्थान में 48 घंटे के भीतर 15 जिलों में बारिश, सप्ताहभर जारी रहेगा दौर

Monsoon News : राजस्थान में अगले 48 घंटों के भीतर प्रदेश के 15 जिलों में फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। बतादें कि 3 अगस्त से मानसून का नया सिस्टम शुरू होगा, जिसके चलते सप्ताहभर तक भारी से अति भारी बारिश होगी।

Monsoon News : राजस्थान में बारिश का दौर भले ही धीमा पड़ गया है, लेकिन कुछ जिलों में बारिश ने तरावट ला दी है। अगले 48 घंटों के भीतर प्रदेश के 15 जिलों में फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। बतादें कि 3 अगस्त से मानसून का नया सिस्टम शुरू होगा, जिसके चलते सप्ताहभर तक भारी से अति भारी बारिश होगी। इस दौरान भी कई स्थानों पर बरसों पुराने बारिश का रेकाॅर्ड ध्वस्त होंगे। उधर, शेखावाटी में भी बारिश का दौर चलेगा। सीकर की बात करें तो इस बार अब तक औसत से 70 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है।

जुलाई तक राजस्थान में 270 एमएम बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो इस वर्ष जुलाई में पूरे राजस्थान में 270 एमएम बारिश दर्ज की गई है जो कि औसत (161.4 एमएम) से 67 प्रतिशत ज्यादा है। इससे पूर्व सर्वाधिक 1956 में जुलाई माह में राज्य में 308.7 एमएम बारिश दर्ज की गई थी।

2002 में थी सबसे कम बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार बीते बरसों मेें कई बार अच्छी बारिश हुई। लेकिन वर्ष 2002 बारिश के हिसाब से अच्छा नहीं था। उस दौरान राज्य जुलाई में सबसे कम बारिश मात्र 7.2 एमएम दर्ज हुई थी। इस वर्ष पूरे मानसून सीजन के दौरान राज्य में केवल 175.6 एमएम बारिश दर्ज की गई थी जो कि आज तक की रिकॉर्ड सबसे कम बारिश है। वहीं, पिछले साल 2021 में जुलाई में 130.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी।

त्तत्कालीन पूर्वानुमान
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले कुछ घंटों के दौरान जयपुर, अजमेर, बीकानेर, चूरू, सीकर, नागौर और आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। ऐसे में माना जा सकता है कि राजस्थान में 48 घंटों के भीतर फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होगा और जिन जिलों में अब तक बारिश की मेहर नहीं बरसी है वह भी लबालब हो जाएंगे।

पिछले 122 वर्षों में जुलाई में दर्ज बारिश
1956 : 308.7 एमएम
1908 : 288 एमएम
1943 : 281.6 एमएम
2015 : 262.3 एमएम
2017 : 252.3 एमएम
2022 : 270 एमएम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.