
जज्बा: नौ सेना के जवान ने जागरण से पहले घर में करवाया राष्ट्रगान, की पर्यावरण बचाने की अपील
Naval soldier performed national anthem at home before Jagran. सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में एक नौ सैना के जवान ने देश भक्ति का अनूठा जज्बा पेश किया है। जिले के कुशलपुरा गांव निवासी नौ सैनिक धर्मवीर गुर्जर के घर में आयोजित सवामणी व जागरण कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की। जिसमें ग्रामीणों ने भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। देवी- देवताओं के साथ लगी भारत माता की तस्वीर के सामने ग्रामीणों के उत्साह से गाये गए इस राष्ट्रगान ने हर किसी को भाव विभोर कर दिया। जागरण में पौधारोपण व जल संरक्षण सरीखे पर्यावरण जागरुकता के संदेश भी बैनर के जरिए दिए गए।
फिल्मों व सेना में राष्ट्रगान तो जागरण में क्यों नहीं
नौ सैनिक धर्मवीर गुर्जर का कहना है कि जागरण से पहले राष्ट्रगान से वे आध्यात्मिकता के साथ आमजन में देशभक्ति का जज्बा भी पैदा करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि जब थियेटर में फिल्मों व सेना के हर समारोह से पहले राष्ट्रगान की परंपरा है तो गांव के हर समारोह तक भी राष्ट्रगान पहुंचना चाहिए। ताकि आमजन में देशभक्ति की भावना का संचार होता रहे।
पांच साल पहले हुई सेना में भर्ती
कुशलपुरा निवासी धर्मवीर में बचपन से देशभक्ति का जज्बा था। जो ही उन्हें नौ सेना तक लेकर गया। धर्मवीर सेना में इलेक्ट्रिशियन पद पर कार्यरत हैं। जिनकी नियुक्ति पांच साल पहले हुई थी।
नवाचार में पिता भी अहम
नवाचार में धर्मवीर गुर्जर के पिता की भी अहम भूमिका रही। जलदाय विभाग में कार्यरत पिता को जब धर्मवीर ने राष्ट्रगान से जागरण की शुरुआत करने की बात कही तो उन्होंने भी उसे सराहा। साथ में जल व पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी कार्यक्रम के जरिए देने की सलाह दी। इसके बाद ही पर्यावरण जागरुकता से संबंधित स्लोगन लिखे बैनर तैयार कर जागरण वाले स्थान पर लगाए गए।
Updated on:
12 Apr 2022 01:14 pm
Published on:
12 Apr 2022 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
