30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: राजस्थान का यह गांव बना हथकढ़ शराब बनाने का गढ़

अवैध शराब का जखीरा पकड़ा, एक गिरफ्तार पुलिस ने 150 लीटर वाश नष्ट कर फोड़ी हथकड़ शराब की भट्टियां

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Feb 09, 2023

VIDEO: राजस्थान का यह गांव बना हथकढ़ शराब बनाने का गढ़

VIDEO: राजस्थान का यह गांव बना हथकढ़ शराब बनाने का गढ़

सीकर/ जीणमाता. इलाके का नयाबास गांव हथकढ़ शराब बनाने का गढ़ बनता जा रहा है। इसको लेकर पुलिस की कार्रवाई भी इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। पुलिस नयाबास में एक पखवाड़े में हथकढ़ शराब बनाने वालों पर तीन बड़ी कार्रवाई कर चुकी है। इसके बाद भी यह सिलसिला थम नहीं रहा है।

जीणमाता थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात व बुधवार तडक़े हथकढ़ शराब बनाने वालों पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में देसी शराब जब्त कर वाश नष्ट की है। इस मामले में पुलिस ने हथकड़ शराब के भट्ठी को नष्ट करते हुए एक जने को गिरफ्तार किया है।

जीणमाता थानाधिकारी रामवतार के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बुधवार तडक़े करीब पांच बजे जीणमाता इलाके के नयाबास गांव के पास जंगल के भीतर नाले में हथकढ शराब बनाने के ठिकाने पर छापा मारा गया। पुलिस ने मौके पर हथकढ शराब बनाते गिरवर ङ्क्षसह पुत्र कालूसिंह (55) निवासी नयाबास को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान 19 लीटर हथकड़ शराब जब्त कर करीब 150 लीटर वाश व भट्ठयिों को नष्ट किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

पांच दिन से टीम कर रही थी रैकी

जीणमाता पुलिस ने बताया कि इलाके में हथकढ़ शराब बनाने की कई दिन से सूचना मिल रही थी। इसके लिए टीम का गठन किया गया तथा सूचना जुटाई गई। इसके बाद आरोपियों के ठिकाने पर निगाहे रखी गई। लगातार पांच दिन की रैकी के बाद पुलिस ने दलबल के साथ देर रात आरोपियों के ठिकाने पर छापा मारा और रंगे हाथों हथकढ़ शराब बनाते आरोपी को दबोच लिया।

एक पखवाड़े में तीसरी कार्रवाई

सीकर. आबकारी विभाग की नयाबास में एक पखवाड़े में अवैध शराब के खिलाफ यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे 29 जनवरी को

नयाबास में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की दो फैक्ट्री पकड़ी थी। ये दोनों फैक्ट्री 50 मीटर की दूरी में चल रही थी।

यहां स्प्रिट से बनी नकली शराब अंग्रेजी शराब की बोतलों में भरकर सप्लाई की जा रही थी। आबकारी विभाग की कार्रवाई से पहले ही दोनों मौके से फरार हो गए थे। इससे पहले आबकारी विभाग ने 20 जनवरी को नागौर सीमा के नजदीकी चंद्रङ्क्षसहपुरा गांव में हथकड़ शराब के उपकरणों के साथ आरोपी कुलदीप ङ्क्षसह पुत्र हेम ङ्क्षसह को गिरफ्तार किया था। मौके से शराब की एक चालू भट्टी, एक बाइक पर पांच लीटर अवैध हथकड़ शराब का जरीकन व अंग्रेजी शराब की बोतलों सहित काफी मात्रा में नकली शराब का सामान जब्त किया गया था।

Story Loader