नीमकाथाना. यह शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। शहर की साफ सफाई की व्यवस्था को ओर सुदृढ़ करने के लिए नगर पालिका पालिका प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। इसके लिए पालिका प्रशासन की ओर से नई मशीनें व उपकरण खरीदे जा रहे है,ं जिससे पूरा शहर स्वच्छ रहे।
नीमकाथाना. यह शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। शहर की साफ सफाई की व्यवस्था को ओर सुदृढ़ करने के लिए नगर पालिका पालिका प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। इसके लिए पालिका प्रशासन की ओर से नई मशीनें व उपकरण खरीदे जा रहे है,ं जिससे पूरा शहर स्वच्छ रहे।
शुक्रवार को पालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया व ईओ ने नई जेसीबी मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पालिका कर्मचारी व शहरवासी मौजूद थे।
इस समय 193 कर्मचारियों के हाथ में पूरे शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा है। इसमें नियमित व ठेकेदार के कर्मचारी शामिल है। नौ शहर को नौ जॉन में बांट कर 18 ऑटो ट्रीपरों से घर-घर कचरा संग्रहण करवाया जा रहा है। वर्तमान में पालिका के पास दो जेसीबी, एक लोडर, एक माउंटेन ट्रैक्टर, 11 ट्रै्क्टर, जेटिंग मशीन, एक स्वीपर मशीन सहित कई मशीन व उपकरण है, जिनसे प्रतिदिन शहर की सफाई की जा रही है।