26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लापरवाही : प्रशासन ने पोल तो लगाये लेकिन सीकर के लोगों को अभी भी रोशनी का इंतजार

सूत्रों के अनुसार जल्द ही फाउंडेशन पर पोल खड़े होने शुरू कर दिए जाएंगे, लेकिन केवल पोल खड़े होने से शहर रोशन नहीं होगा।

2 min read
Google source verification
sikar patrika news

नीमकाथाना. करीब एक वर्ष पूर्व शहर के भूदोली रोड पर तोडफ़ोड़ के बाद सडक़ तो चकाचक कर दी गई। मगर डिवाइडर के बीच शहर को रोशन करने के लिए लगाए गए पोल बिना लाइट के खड़े हंै। ऐसे में लोगों को रात परेशानी होती है। उधर, पोलों पर विज्ञापन के होर्डिंग लगाने शुरू कर दिए हैं जो शहर की सुंदरता को बिगाड़ रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों नगर पालिका क्षेत्र में जल स्वावलंबन अभियान का शुभारंभ करने आए डीएलबी निदेशक डॉ मंजीत सिंह ने भी शहर में पोलों पर जल्द लाइटे लगाने के लिए निर्देश कंपनी को दिए थे।

बावजूद इसके न तो प्रशासन का ध्यान है न ही जनप्रतिनिधियों का। ये हालात केवल भूदोली रोड के ही नहीं है बल्कि शहर की अन्य मुख्य सडक़ों पर भी पोल तो लगा दिए गए मगर लाइट का इंतजार उनको भी है। सबसे ज्यादा परेशानी खेतड़ी मोड़, कपिल अस्पताल, गांवड़ी मोड़ सहित कई मुख्य चौराहों पर लगी हाईमास्क लाइट नहीं जलने से लोगों को रात के समय में खटका रहता है। शहर की तंग गलियों में भी कई महीनों से खराब हो रही लाइट की भी कोई सुध नहीं ली जा रही है।

शहरवासियों ने प्रशासन से शहर में पोल पर जल्द लाइट लगाने की मांग की है। अगर सरकार पोल पर लाइट लगाने में रुचि ले तो शायद एक सप्ताह में पूरा शहर रोशन हो सकता है। शहर में एक वर्ष से पहले लगे 40 पोलों पर सात से आठ लाख रुपए खर्च होने के बावजूद भी सडक़ पर अंधेरा कायम है। साथ ही शाहपुरा रोड पर भी पोल का फाउंडेशन कार्य हो चुका है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही फाउंडेशन पर पोल खड़े होने शुरू कर दिए जाएंगे, लेकिन केवल पोल खड़े होने से शहर रोशन नहीं होगा।

ये है पोलों की गणित
शहर में भूदोली रोड पर 40 पोल लग चुके हैं। शाहपुरा रोड पर भी 40 पोल लगने हैं। इसके अलावा कपिल अस्पताल, खेतड़ी मोड़ व गांवड़ी मोड़ पर हाईमास्क लाइटें लगनी है। एक पोल पर दो लाइट जो लगभग 30 हजार तथा एक हाइमास्क लाइट की कीमत 24 हजार रुपए बताई जा रही है। ऐसे में शहर के पोल पर लगने वाली लाइट की लागत 17 लाख के आंकी जा रही है। शहर में पोलों पर लाइट लगाने के लिए नगर पालिका ने सरकार को कई बार अवगत करवा दिया है। पिछले दिनों डीएलबी निदेशक के सामने भी मैंने लाइट लगाने का सुझाव रखा था। इसके बावजूद लाइट नहीं आ पाई है। पालिका की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि पोलों पर लाइटें जल्द लगे।
त्रिलोक दीवान, अध्यक्ष, नगर पालिका, नीमकाथाना