9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया सिस्टम कराएगा भारी बारिश, अभी-अभी IMD का डबल अलर्ट जारी

Monsoon 2024: राजस्थान में मानसून जमकर बरस रहा है। आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Rakesh Mishra

Sep 04, 2024

heavy rain in rajasthan

Photo- Patrika

Heavy Rain Alert: अरब सागर में पैदा हुए चक्रवाती तूफान असर धीरे-धीरे कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होकर खत्म हो रहा है, वहीं दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र गुरुवार को बनने की संभावना है। साथ ही एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिणी पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर स्थित है। इनके प्रभाव से राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

यहां बारिश का अलर्ट जारी

वहीं मौसम विभाग ने आज भी बारिश का नया अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आगामी 2 घंटों के भीतर पाली, अलवर, चूरू, जयपुर, सीकर, नागौर और अजमेर जिलों में कुछ स्थानों में मध्यम से तेज बारिश के साथ कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं डुंगरपुर, सवाईमाधोपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, झालावाड़, दौसा, टोंक, करौली, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, जोधपुर और उदयपुर जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

सीकर में झमाझम

मानसून के चौथे चक्र की झमाझम से सीकर जिला तर-बतर हो गया है। मानसून की बारिश का पानी जगह-जगह भरने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। जिला मुख्यालय पर सुबह मौसम साफ रहा। तेज उमस के कारण लोग बेहाल रहे। दोपहर बाद मौसम पलटा और शाम को तेज गर्जना के साथ करीब पौन घंटे तक तेज बारिश हुई। जगह-जगह पानी भर गया। इसके बाद रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। बारिश के कारण गर्मी और उमस छूमंतर हो गई। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री व सीकर में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री रहा।

यह भी पढ़ें- Good News : बज गया सायरन, माही डेम के खोल दिए चार गेट, 25 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू