सीकर

वंश बढ़ाने के लिए लाई गई दुल्हन की पहले मिली नसबंदी, फिर हुआ इससे भी बड़ा धोखा, पुलिस थाने पहुंचा पति

राजस्थान के सीकर जिले में फिर एक दूल्हा लुटेरी दुल्हन का शिकार हो गया। फतेहपुर के रोलसाहबसर में वंश बढ़ाने की उम्मीद से दूसरी शादी कर करने वाले युवक की दुल्हन का पहले तो नसबंदी का ऑपरेशन होना सामने आया।

2 min read
Oct 16, 2022
वंश बढ़ाने के लिए लाई गई दुल्हन की पहले मिली नसबंदी, फिर हुआ इससे भी बड़ा धोखा, पुलिस थाने पहुंचा पति

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में फिर एक दूल्हा लुटेरी दुल्हन का शिकार हो गया। फतेहपुर के रोलसाहबसर में वंश बढ़ाने की उम्मीद से दूसरी शादी कर करने वाले युवक की दुल्हन का पहले तो नसबंदी का ऑपरेशन होना सामने आया। फिर मौका पाकर वह घर से लाखों के गहने और साढ़े चार लाख रुपये भी ले उड़ी। आरोप है कि इसके बाद दुल्हन ने तीसरी शादी भी कर ली। मामले में पीडि़त नंदलाल सोनी ने दुल्हन सहित उसके पीहर पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

ये दर्ज करवाई रिपोर्ट
पीडि़त नंदलाल सोनी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी की अप्रैल 2019 में मौत हो गई थी। जिससे कोई संतान नहीं होने पर उसने एक बेटी को गोद लिया था। पत्नी की मौत के बाद एक रिश्तेदार विजय कुमार ने एक अच्छी लड़की नजर में होने की बात कहते हुए वंश वृद्धि व परिवार संभालने के लिए उसका दूसरा विवाह करने की बात परिजनों से कही। इस पर परिजनों के सहमत होने पर उसकी शादी करतारपुरा निवासी वर्षा वर्मा से हो गई। रिपोर्ट में बताया कि शादी के बाद उसे पता चला कि उसके नसबंदी सहित कई ऑपरेशन पहले से हो चुके थे। इसके बाद पिछले साल नवम्बर महीने में वह अचानक घर से सोने के गहनों सहित साढ़े चार लाख रुपये लेकर भाग गई। जिसे लेकर विजय कुमार से बात की तो उसने उसे वर्षा का समान वापस लौटाने पर घर से लाया समान वापस देने की बात कही। जिसके बाद उसने 27 अगस्त को सारा समान भी लौटा दिया। लेकिन बार बार कहने पर भी आरोपी पहले तो टालमटोल करते रहे और फिर छह अक्टूबर को समान देने से साफ मना कर दिया। आरोप है कि विजय कुमार व वर्षा ने परिजनों के साथ मिलकर उसकी संपति हड़पने के लिए ही शादी की थी। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

दुल्हन ने की तीसरी शादी, कइयों पर मुकदमा दर्ज
पीडि़त नंदलाल सोनी ने रिपोर्ट में बताया कि वर्षा की उससे दूसरी शादी थी। पहली शादी के बाद उसने पति राजकुमार को उसकी मौत से पहले ही छोड़ दिया था। इसके बाद उसके घर से संपति चुराकर अब तीसरी शादी जोधपुर में कर ली है। उसने रिपोर्ट में रिश्तेदार विजय कुमार के अलावा उसकी पत्नी राजू देवी, वर्षा की बहन मधु व बहनोई संतोष कुमार, पिता बिहारीलाल पत्नी लक्ष्मी देवी, छोटी बहन तरुणा, बहनोई मोहित, भाई सौरभ व उसकी पत्नी सिमरन, मौसेरे भाई पिंटू व उसकी पत्नी, दोस्त माणकचन्द सोनी व द्वारका प्रसाद पर मिलीभगत कर संपति हड़पने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Published on:
16 Oct 2022 02:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर