
10th CBSE result 2018 : मेहनत के दम पर मनवाया लोहा, होनहारों ने मारी बाजी
सीकर. चौधरी घड़सीराम पब्लिक स्कूल के 12 विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है। प्रधानाचार्य आशीष नाथ अग्निहोत्री ने बताया कि स्कूल की छात्रा गरिमा मील ने 97.6 प्रतिशत, अभिषेक बुडानिया ने 97, अंकित चौधरी ने 96.4, स्वाति 96.4, सत्यवान 93.4, शुभम बुडानिया 92.4, विनित कस्वां 92.4, जयप्रकाश 92 प्रतिशत अंक हासिल किए है। संस्था चैयरमेन केआर भास्कर व निदेशक सुरेश भास्कर ने बताया कि 15 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 50 ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है।
सुभाष कॉन्वेंट के तीन होनहारों ने मारी बाजी
सीकर. सेवद बड़ी स्थित सुभाष कॉन्वेंट स्कूल के तीन विद्यार्थियों ने सीबीएसइ दसवीं के परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक हासिल किए है। स्कूल निदेशक गंगाधर भदाला ने बताया कि स्कूल के शत प्रतिशत परिणाम के साथ ही खुशी पिलानियां ने 92 प्रतिशत, दीपिका शेखावत ने 89.20 प्रतिशत व सपना शर्मा ने 88.8 प्रतिशत अंक हासिल किए है। सचिव राजकुमार महला ने विद्यार्थियों को बधाई दी।
सेम स्कूल ने मारी बाजी
नीमकाथाना. सीबीएससी बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में सेम स्कूल के विद्यार्थियों ने फिर से सफलता का परचम लहराया है। शानदार प्रदर्शन कर नीमकाथाना क्षेत्र का नाम रोशन किया। निदेशक केपी सिंह ने बताया कि छात्रा ऋ चा शर्मा ने 94 प्रतिशत, करिश्मा कुमावत ने 93 प्रतिशत, तुषार जेफ ने 93 अंकिता साई,भावना यादव ने 92 प्रतिशत,गौरव शर्मा ने 92 प्रतिशत,ज्योति स्वामी ने 91 प्रतिशत अंक हांसिल किए। विद्यालय स्टाफ ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
नित्यानन्न्द: विद्यार्थियों ने मारी बाजी
दांतारामगढ़. सीबीएसई दसवीं बोर्ड के परीक्षा परीणाम में दांता की नित्यानन्द एकेडमी स्कूल के विद्यार्थियों ने भी सफलता का परचम लहराया है। होनहारो मे दांता कस्बे के सिद्धार्थ शर्मा ने 96.40 प्रतिशत, राहुल गढ़वाल ने 95.60 प्रतिशत, गौरव लावट ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हासिल किया है। दांता के वंश खेतान ने 94.40 प्रतिशत अंक हासिल किए है। परिणाम की खुशी में निदेशक रिछपाल खीचड़, अध्यक्ष रामेश्वरलाल खीचड़ तथा प्रधानाचार्य गोपाल बागड़ा ने सम्मान किया।
जेएसबी: परिणाम पर मनाया जश्न
फतेहपुर. बीकानेर रोड स्थित जेएसबी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई 10 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शानदार रहने पर जश्न मनाया गया। प्रधानाचार्य अजय कुमार ने बताया कि सुनैना राठौड़ के 93.4 प्रतिशत, आरिन डी एस बिजारिणयां के 92.2 प्रतिशत, कुसुम कंवर के 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। निदेशक दयाल सिंह बिजारणियां ने बताया कि स्कूल के 15 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
Published on:
30 May 2018 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
