
प्रतीकात्मक तस्वीर
सीकर। लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के मल्लाकाबांस से लापता युवक का एक माह बाद भी सुराग नहीं लगने पर रविवार को कई ग्रामीण थाने पहुंच कर एसएचओ अवतारसिंह गुर्जर से मिले। उन्होंने लापता युवक बरामद करने की मांग की। लोगों ने बताया कि मल्लाकाबांस निवासी मौसम उर्फ मूसा 2 मई को लापता हो गया था। इस सम्बंध में युवक के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई हुई है।
इस दौरान गांव के समीप के ही एक गांव के आधा दर्जन लोगों व एक तांत्रिक पर युवक को लापता करने का आरोप लगाया। परिजनों ने आशंका जताई कि नर बलि देने के लिए युवक को तांत्रिक क्रिया से लापता करने या उसकी हत्या कर दी। इधर गोविन्दगढ़ थाना इलाके में एक युवक के शव के कुछ अंश मिलने की अफवाह से ग्रामीण हरकत में आए।
रविवार सुबह गांव मल्लाकाबास, जावली के लोग एसएचओ अवतार सिंह गुर्जर से मिले और मामले की जानकारी ली। जिस पर एसएचओ ने अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की ओर शीघ्र ही मामले का खुलासा करने और युवक को किसी भी हालत में बरामद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान ईसब, पूर्व सरपंच पप्पू गुर्जर, पूर्व सरपंच कल्लू खान, रामकिशन गुर्जर, तौली, रशीद, सहित कई लोग मौजूद रहे।
माममें में संदिग्धों से पूछताछ जारी है। युवक को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही मामले की तह तक पहुंच जाएंगे।- अवतार सिंह एसएचओ, पुलिस थाना, लक्ष्मणगढ़
Updated on:
05 Jun 2023 01:47 pm
Published on:
05 Jun 2023 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
