सीकर

आधार लिन्क से खुली पोल, एक लाख मतदाताओं के नामों पर कैची

जिले के 87 फीसदी मतदाताओं ने कराया आधार से लिन्क, नीमकाथाना व लक्ष्मणगढ़ सबसे आगेशहरी क्षेत्रों में अभी 70 फीसदी तक ही हुआ आधार लिन्क का काम

less than 1 minute read
Aug 22, 2023
आधार लिन्क की वजह से पकड़ में आए दो जगह नाम वाले मतदाता

अजय शर्मा.
कई सालों से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मतदान करने वाले हजारों मतदाताओं को निर्वाचन विभाग के नवाचार ने करारा झटका दिया है। मतदाता कार्ड को आधार से लिन्क कराने से जिले के एक लाख मतदाताओं का सच सामने आ गया है। निर्वाचन विभाग ने ऐसे मतदाताओं के नाम अब एक ही क्षेत्र में रखे हैं। मतदाता कार्ड के शत प्रतिशत आधार से लिन्क होने पर यह संख्या डेढ़ लाख को भी पार करने की संभावना है। अभी सीकर जिले में औसत 87 फीसदी ही कार्ड आधार से लिन्क हुआ है। इसमें नीमकाथाना और लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सबसे आगे है। जबकि सीकर विधानसभा सबसे पीछे है। जिले के शहरी क्षेत्रों में अभी 70 फीसदी मतदाताओं के कार्ड से आधार लिन्क हो सके है।

किस विधानसभा क्षेत्र में कितने मतदाता
फतेहपुर: 248497
लक्ष्मणगढ़: 273269
धोद: 273232
सीकर: 282574
दांतारामगढ़: 283789
खंडेला: 261902
नीमकाथाना: 266937
श्रीमाधोपुर: 274378
कुल मतदाता: 2164578
पिछले चुनाव से ज्यादा मतदाता: 178709
2018 के चुनाव में नए मतदाता: 2,99535


आधार लिन्क अनिवार्य नहीं, इसलिए शहरी मतदाता पीछे
न्यायालय के निर्णय के बाद निर्वाचन आयोग ने अभी मतदाताओं के लिए मतदाता कार्ड को आधार से लिन्क कराना अनिवार्य नहीं किया है। इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में 80 फीसदी तक आधार से लिन्क का काम हो गया है। जबकि शहरी क्षेत्रों में अभी यह
अभियान पूरी तरह रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। एक्सपर्ट का कहना है कि आधार लिन्क अनिवार्य होने के बाद जिले में कई मतदाताओं के नाम पर कैची चलना तय है।


नाम जुड़वाने के लिए लगातार अभियान: कलक्टर
मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए अब बड़े स्तर पर जिलेभर में अभियान शुरू होगा। बीएलओ की ओर से सर्वे का काम लगभग पूरा कर लिया है। स्वीप के जरिए लगातार जिले के मतदाताओं को जागरुक भी किया जा रहा है।
सौरभ स्वामी, जिला कलक्टर, सीकर

Published on:
22 Aug 2023 12:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर