12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर

हरियाळो राजस्थान: प्रिंस के हजारों विद्यार्थियों ने एक साथ पौधे लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत सोमवार को पालवास रोड स्थित प्रिंस स्कूल में महा हरियाळो अभियान का आयोजन हुआ।

Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Aug 01, 2022

सीकर. राजस्थान पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत सोमवार को पालवास रोड स्थित प्रिंस स्कूल में महा हरियाळो अभियान का आयोजन हुआ। यहां संस्थान के हजारों बच्चों ने एक साथ हाथ में पौधा लेकर पर्यावरण बचाने का प्रण लिया। पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया। इस दौरान वक्ताओं ने राजस्थान पत्रिका के विभिन्न सामाजिक सरोकारी अभियानों की सराहना की। पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता व महत्व के बारे में बताते हुए पत्रिका के हरियाळो राजस्थान को आगे बढ़ाने की अपील भी की। प्रबंध निदेशक रमाकांत स्वामी ने कहा कि समाज हित से जुड़े हर मुद्दों को प्रमुखता से उठाने वाला पत्रिका खुद भी सामाजिक सरोकारों में अग्रणी रहता है। पत्रिका अपने हर अभियान को अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेता है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने जीवन में कम से कम पांच पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए। ताकि भविष्य में स्वच्छ पर्यावरण के साथ स्वच्छ सांसें मिल सके। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।