29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीसीसी चीफ सचिन पायलट के काफिले में एक के बाद एक करके भिड़ीं तीन गाड़ियां , जानिए क्या हैं पायलट के हाल?

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के काफिले की तीन गाडिय़ां भिड़ गई। हालांकि हादसे से कोई हताहत नहीं हुआ है, मगर दो-तीन गाडिय़ों को नुकसान पहुंचा है।

2 min read
Google source verification
sachin pilot

PCC chief Sachin pilots companions car accident in udaipurwati

उदयपुरवाटी.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के काफिले की तीन गाडिय़ां भिड़ गई। हालांकि हादसे से कोई हताहत नहीं हुआ है, मगर दो-तीन गाडिय़ों को नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार सचिन पायलट जयपुर से खण्डेल, उदयपुरवाटी होते हुए झुंझुनूं जा रहे थे। झुंझुनूं में उनको विधायक बृजेन्द्र ओला के यहां किसी बैठक में शिरकत करनी है। पायलट का काफिला दोपहर करीब डेढ़ बजे उदयपुरवाटी में नई सब्जी मंडी से गुजर रहा था। इस दौरान काफिले में शामिल पीछे चल रही गाडिय़ों में भिड़ंत हो गई। एक के बाद एक करके तीन गाडिय़ां टकरा गई।

1. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल ने 4 साल की बेटी के साथ लगाई फांसी, सुसाइड नोट में पति के बारे में लिखी ये बातें

2. राजस्थान BJP नेता का अपहरण, सरियों से ताबड़तोड़ वार कर तोड़े हाथ-पैर

3. राजस्थान BJP के दिग्गज नेता को पार्टी के ही कार्यकर्ताओं ने कह दी ऐसी बात जो शायद ही कोई नेता पचा पाए

4. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 से पहले दिग्गज नेता दिए जीत के ये मंत्र

5. VIDEO : जम्मू कश्मीर के लाल चौक में बम धमाकों के बीच राजस्थान के इन लोगों ने फहराया तिरंगा झंडा

पायलेट का खंडेला में जोरदार स्वागत
खंडेला. सीकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट झुंझुनूं में ओला परिवार के यहां बैठक में शामिल होने जा रहे थे। जयपुर से झुंझनूं जाते समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलेट का खंडेला में जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, महादेव सिंह खंडेला, पूर्व जिला प्रमुख रीटा सिंह समेत कांग्रेस के अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए
पीसीसी चीफ का उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत हुआ। कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बना। कांग्रेस नेता पीसीसी महासचिव विजेन्द्र सिंह इन्द्रपुरा, प्रेम प्रकाश सैनी, भगवानाराम सैनी, केके सैनी, एडवोकेट श्रवण सैनी, पूर्व विधायक भोलाराम सैनी, रविन्द्र भडाना, मीनू सैनी, अब्दुल अजीज कच्छावा व श्याम लाल सैनी आदि ने उनका स्वागत किया।

Story Loader