26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरियाली अमावस्या पर दान-पुण्य के साथ हुए पौधरोपण कार्यक्रम, गणेश्वर में 15 हजार ने किया स्नान

हरियाली अमावस्या का पर्व रविवार को आस्था व उल्लास से मनाया गया।

3 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Aug 08, 2021

हरियाली अमावस्या पर दान-पुण्य के साथ हुए पौधरोपण कार्यक्रम, गणेश्वर में 15 हजार ने किया स्नान

हरियाली अमावस्या पर दान-पुण्य के साथ हुए पौधरोपण कार्यक्रम, गणेश्वर में 15 हजार ने किया स्नान

सीकर. हरियाली अमावस्या का पर्व रविवार को आस्था व उल्लास से मनाया गया। घरों से लेकर मंदिरों तक में जहंा पूजा अर्चना का दौर चला, वहीं जगह- जगह दान पुण्य के साथ पौधरोपण कार्यक्रम हुए। लोहागर्ल, किरोड़ी व गणेश्वर सरीखे तीर्थ स्थानों में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा रहा।

15 हजार श्रद्धालुओं ने किया पवित्र स्नान
गणेश्वर. गालव गंगा तीर्थ धाम पर रविवार को हरियाली अमावस्या पर पवित्र स्नान के लिए श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। शनिवार रात से ही श्रद्धालु स्नान करने के लिए तीर्थ धाम पर पहुँच रहे थे। रविवार को हरियाली अमावस्या पर करीब 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने धाम पर स्नान किया। स्नान के लिए लंबी लंबी लाइन लगानी पड़ी करीब आधे घंटे के इंतजार के बाद स्नान करने का मौका मिल रहा था। महिलाएं नाचते गाते मंगल गीत गाकर तीर्थ धाम पर पहुँची जहाँ पवित्र स्नान कर मन्दिरों में पूजा अर्चना की व मन्नते मांगी।

हरियाली अमावस्या पर पौधों को पालनेे की ली शपथ
श्रीमाधोपुर। कस्बे में सामाजिक संगठन, जन प्रतिनिधियों ने रविवार को हरियाली अमावस्या पर पौधे लगाकर उनको पालने की शपथ ली। ग्राम पंचायत नांगल भीम में सरपंच महेन्द्र कुमार ने नव निर्मित सर्किल पर पौधे लगाकर ग्रांम में शहर की तरह वाटिका तैयार करने के लिए पौधे लगाए। इन पौधों को पालने की सरपंच सहित उपसरपंच जितेंद्र सिंह, सीताराम जाट, बहादुर सिंह, आशु शर्मा, प्रकाश जाट, बाबूलाल जाट, रवि कुमार, बजरंगी योगी, सीताराम तवर, मुकेश सैनी, राजू बागवान ने शपथ ली। वहीं नायनका जोशी श्मशान भूमि में टीम महावन के राजेन्द्र शेषमा व कार्यकर्ताओ ने तो केजीआई संस्थान सिगंनौर के तत्वावधान में अलायंस क्लब के सीताराम सैनी, नितिन तिवाड़ी, महावीर महर्षि, दिलीप शर्मा व किसान स्वाभिमान ग्रामोत्थान जाट महासभा संस्था के झाबर मल महला व देवीलाल के नेतृत्व में पौधे लगाकर सार संभाल की शपथ ली।
कस्बे के वार्ड 17 के पार्षद राकेश शर्मा ढोलाजी ने तो अपने वार्ड में 51 पौधे लगाकर उनके ट्री गार्ड लगाकर उनको पालने की शपथ ली। उनकी टीम के अशोक हलवाई, प्रकाश, कुंज बिहारी ठठेरा, संजय ठठेरा, गोपाल लाटा, सत्यनारायण पटवारी, अशोक दर्जी, पवन महेश्वरी, शंकर ढोला समेत वार्डवासियों ने पौधे की देख भाल की बात कही।


एक व्यक्ति एक पौधा अभियान का शुभारंभ
लक्ष्मणगढ़. हरियाली अमावस्या के अवसर पर लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की ओर से रविवार को कस्बे में एक व्यक्ति एक पौधा अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत एक व्यक्ति को एक पौधा देने के साथ ही उसकी देखभाल व संरक्षण का संकल्प दिलाया जाएगा। अभियान के दौरान तुलसी, अनार, जामुन, मेहंदी, नीम, गिलोय, शीशम, मोरपंख, चांदनी, गुलमोहर सहित विभिन्न प्रकार के पौधे वितरित किए जाएंगे। रविवार को अभियान के शुभारंभ के अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक दीनदयाल जोशी, सुभाष जोशी, कमल कुमावत, मोतीलाल जोशी, सुरेंद्र गुर्जर, पिंटू सुरेका, अमित सोनी, महावीर जांगिड़, महेश कुमावत, लक्ष्मीकांत शुक्ला सहित अन्यकार्यकर्ता मौजूद थे।


हरियाली अमावस्या पर पौधे लगाए
थोई. इलाके के कल्याणपुराथोई में हरियाली अमावस्या के उपलक्ष्य पर राउप्रावि बामरड़ा व गौचर भूमि में बड़ व पीपल के पौधों का सघन पौधारोपण किया गया। इस दौरान कल्याणपुरा सरपंच पवन कुमार सांई, प्रधानाचार्य महेश सैनी, प्रधानाध्यापक गुलझारी लाल,अध्यापक सुरेश सैन, एसएमसी अध्यक्ष मालीराम कलवानिया, लक्ष्मण, हरलाल काजला सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। देवीलाल सांई ने बताया कि कल्याणपुरा के श्मशान भूमि में ग्रामीणों द्वारा पौधारोपण किया गया।


मोक्षधाम में पौधे लगाए

कांवट. कस्बे के अंबिका माता पहाड़ी की तलहटी में स्थित सार्वजनिक मोक्षधाम में रविवार को श्मशान भूमि विकास समिति के तत्वावधान में समिति सदस्यो ंने पौधे लगाकर सांर संभाल का जिम्मा लिया। समिति अध्यक्ष प्रमोद चौधरी ने बताया कि पौधरोपण से पूर्व विकास समिति की मासिक बैठक हुई जिसमें मोक्षधाम के विकास कार्यो पर चर्चा की गई। समिति सदस्य बाबूलाल यादव ने एक लाख 51 हजार रुपए की लागत से मोक्षधाम में भगवान शिव की बड़ी प्रतिमा लगाने के लिए आश्वस्त किया। भंवरलाल सैनी ने मोक्षधाम में एक बगीची को गोद लेकर विकास कराने की घोषणा की। इस पर समिति सदस्यों ने मोक्षधाम के विकास में सहयोग करने पर भामाशाहों का आभार जताया। इस मौके पर समिति सचिव चन्द्रप्रकाश बंसल, कोषाध्यक्ष पूरणमल सैनी, भरतलाल सैनी, गीगाराम कुमावत, महेन्द्र कुमावत, प्रहलाद चौहान, दामोदर चौहान आदि मौजूद रहे।