31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर बार 15 सौ में तय होता सौदा, पांच सौ खुद तो एक हजार महिला लेती, फिर…

एक हजार रुपए महिला स्वयं लेती थी तथा पांच सौ रुपए आरोपित दलाल बबलू लेता था।

less than 1 minute read
Google source verification
एक हजार रुपए महिला स्वयं लेती थी तथा पांच सौ रुपए आरोपित दलाल बबलू लेता था।

15 सौ में तय होता सौदा, पांच सौ खुद तो एक हजार रुपए महिला लेती, फिर पूरी रात चलता खेल...

सीकर।
जिले के नीमकाथाना में पुलिस ने वेश्यावृत्ति के कारोबार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से एक युवक सहित महिला को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शहर के भूदोली रोड पर एक मकान से पुलिस ने शुक्रवार रात वेश्यावृति के आरोप में महिला व दलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक प्रभातीलाल ने बताया कि कई दिनों से भूदोली रोड पर एक मकान में वेश्यावृति का कारोबार होने की शिकायत मिल रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार रात को पुलिस ने एक जवान को बोगस ग्राहक बनाकर वहां भेजा।
सदर थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि आरोपित दलाल बबलू कुमार ने अपने घर में ही यह कारोबार कर रखा था। कांस्टेबल विनोद कुमार को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया तो 15 सौ रुपए में सौदा तय हुआ सूचना पर पुलिस बबलू कुमार व सिरोही गांव की महिला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि एक हजार रुपए महिला स्वयं लेती थी तथा पांच सौ रुपए आरोपित दलाल बबलू लेता था। वर्षों से चल रहे इस धंधे से मोहल्लेवासी काफी परेशान थे। लोगों ने आरोपित को इसे बंद करने की चेतावनी भी दी। नहीं मानने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

कई दिनों से चल रहा था कारोबार
दलाल व महिला ने इस धंधे को अपने घर में ही कई वर्षाे से चला रखा था। मोहल्लेवासियों ने कई बार समझाने का प्रयास भी किया बाद में नहीं मानने पर मोहल्लेवासियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। जिसके बाद पुलिस कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर दलाल के पास भेजा। सौदा तय होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Story Loader