26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर में पुलिस पर गोलियां बरसाने वाले बेखौफ बदमाशों की तस्वीरें आईं सामने, फोटो में दिखे हथियार लहराते

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

3 min read
Google source verification

सीकर

image

Nidhi Mishra

Oct 07, 2018

police issued gangsters Ajay Choudhary and Jagdeep pictures

राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर उपखंड के बेसवा गांंव के पास शनिवार देर रात बदमाशों ने फतेहपुर शहर कोतवाल मुकेश कानूनगो और एक कांस्टेबल रामप्रकाश को गोली मार दी। फायरिंग में दोनों की मौत हो गई। गोली कोतवाल के गले और कांस्टेबल के सीने में लगी। दोनों को गंभीर हालत फतेहपुर अस्तपला लाया गया।

police issued gangsters Ajay Choudhary and Jagdeep pictures

यहां उपचार के दौरान दोनों की ही मौत हो गई। घटना के बाद से पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई, तो आज मृतक पुलिस के परिजन पुलिस के खिलाफ ही होगए। पुलिस की मिलीभगत से हत्या का आरोप लगाते हुए परिजन आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। एसपी और डीवाईएसपी की समझाइश से भी नहीं मानने पर अब परिजन आईजी वीके सिंह से वार्ता कर रहे हैं।

police issued gangsters Ajay Choudhary and Jagdeep pictures

जानकारी के अनुसार नेछवा, नवलगढ़, फतेहपुर सहित कई इलाकों में लूट की वारदात कर चुके फतेहपुर के मंडावा स्टैंण्ड निवासी अजय चौधरी और जगदीप उर्फ धनकड़ रात को फतेहपुर इलाके में आए हुए थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर अजय चौधरी अपने साथियों के साथ कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था। इस पर फतेहपुर शहर कोतवाली पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और फतेहपुर शहर कोतवाल मुकेश कानूनगो मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए। जहां वह बदमाशों का शिकार हो गए।

police issued gangsters Ajay Choudhary and Jagdeep pictures

जानकारी के मुताबिक बदमाश कार में सवार थे। जिनका पुलिस ने पीछा किया। पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी को बेसवा के पास रुकवा लिया।

police issued gangsters Ajay Choudhary and Jagdeep pictures

जहां गाड़ी की तलाशी लेने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने इन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली कोतवाल मुकेश कानूनगो के गले और कांटेबल रामप्रकाश के सीने में लगी।

police issued gangsters Ajay Choudhary and Jagdeep pictures

जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उन्हें फतेहपुर अस्पताल लाया गया, यहां देर रात एक बजे के करीब उनकी मौत हो गई।

police issued gangsters Ajay Choudhary and Jagdeep pictures

सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक सहित जिले के आलाधिकारी अस्पताल पहुंच गए।

police issued gangsters Ajay Choudhary and Jagdeep pictures

बदमाशों के इलाके में आने की सूचना पर फतेहपुर शहर कोतवाल और जाब्ता मौके पर पहुंचा था। गाड़ी की तलाशी लेते समय बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में कोतवाल व कांस्टेबल की मौत हो गई। बदमाशों की तलाश की जा रही है। -प्रदीप मोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक, सीकर

police issued gangsters Ajay Choudhary and Jagdeep pictures

सीकर में पुलिस पर गोलियां बरसाने वाले बेखौफ बदमाशों की तस्वीरें आईं सामने, फोटो में दिखे हथियार लहराते

police issued gangsters Ajay Choudhary and Jagdeep pictures

सीकर में पुलिस पर गोलियां बरसाने वाले बेखौफ बदमाशों की तस्वीरें आईं सामने, फोटो में दिखे हथियार लहराते