सीकर

Video: पुलिस ने आरोपी से तीन सीसीटीवी कैमरे किए जब्त

नीमकाथाना. शहर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरें चोरी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने पूछताछ कर तीन कैमरें बरामद कर लिए हैं।

2 min read
May 26, 2023
Video: पुलिस ने आरोपी से तीन सीसीटीवी कैमरे किए जब्त

नीमकाथाना. शहर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरें चोरी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने पूछताछ कर तीन कैमरें बरामद कर लिए हैं। कोतवाल भंवरलाल कुमावत ने बताया कि एईएएन मनीष सिंह ने थाना में मामला दर्ज करवाया था कि शहर की सुरक्षा को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर 64 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार चोरों ने कस्बे में रेलवे पुलिया के पास, विद्युत विभाग की ओर पोल पर लगे तीन सीसीटीवी कैमरे, कान्हा होटल के पास पोल पर लगा एक सीसीटीवी कैमरा व राणासर तिराहे पर पोल पर लगा एक सीसीटीवी कैमरा चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने फुटेज के आधार पर राजवाली निवासी आरोपी मंजीत सिंह जाखड़ को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को निशानदेही पर चोरी किए गए तीनों सीसीटीवी कैमरें बरामद कर लिए गए है।

खिड़की तोड़ चोरों ने उड़ाई नकदी व गहने
रींगस. कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी चोर गिरोह सक्रिय हो रहा है। चोरों ने दादिया रामपुरा गांव में मकान की खिड़की तोड़कर नकदी व गहनों पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार दादिया रामपुरा के ढाणी रामपुरावाली निवासी सागरमल पुत्र कजोड़मल ने रींगस थाने में मामला दर्ज करवाया है कि वह परिवार सहित मकान की छत पर सो रहा था। देर रात लगभग ढाई बजे बक्से का ढक्कन गिरने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी सावित्री देवी की आंख खुली। पत्नी के जगाने पर उसने आवाज लगाई तो तीन लोग दौड़ते हुए मकान से निकले व गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। नीचे आकर देखने पर मकान की खिड़की टूटी हुई मिली व मकान में रखा सामान, कपड़े, करीब दस हजार रुपए की नकदी व जेवरात गायब मिले। घटना की सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस ने मौका मुआयना करके जांच प्रारंभ कर दी है।

Published on:
26 May 2023 11:39 am
Also Read
View All

अगली खबर