
माकपा से गठबंधन के बाद सियासी गर्माहट, क्या मिलेंगे दिग्गजों के दिल
सीकर. सीकर लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन के खाते में जाने के बाद सियासी पारा गर्माने लगा है। कांग्रेस में अंदरखाने कई तरह की चर्चाएं है तो माकपा की ओर से किसान नेता अमराराम को उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर दिया है। इस बीच राजस्थान युवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सीताराम लाम्बा की ओर से सोशल मीडिया पर लिखा एक मैसेज जमकर वायरल हो रहा है। एक्स पर लाम्बा ने लिखा कि शेर की खाल पहनने से कोई शेर नहीं होता...। लाम्बा के इस बयान को लोकसभा चुनाव प्रत्याशी घोषित होने से जोड़कर देखा जा रहा है। लाम्बा खुद सीकर से टिकट की दौड़ में शामिल थे। दूसरी तरफ माकपा की ओर से प्रत्याशी घोषित करने के बाद किसान नेता अमराराम ने सियासी समीकरणों को साधना शुरू कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह, पूर्व मंत्री महादेव सिंह खंडेला, विधायक राजेंद्र पारीक व सभापति जीवण खां आदि से मुलाकात की। सियासी गलियारों में इस मुलाकात को लेकर कई तरह चर्चाएं है। सूत्रों की माने तो बड़े नेताओं ने गठबंधन को स्वीकार कर लिया है। इधर पीसीसी अध्यक्ष शनिवार को बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का मंत्र देंगे।
कांग्रेस की बैठक आज
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने सीकर लोकसभा की टिकट इंडिया गठबंधन के तहत सीपीआईएम को दी है। शनिवार सुबह 11 बजे पीसीसी अध्यक्ष कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की जाएगी।
भाजपा:रामलीला मैदान में सभा 26 को
सांसद सुमेधानंद सरस्वती की नामांकन रैली 26 मार्च को रामलीला मैदान में होगी। रैली की तैयारियों को लेकर सीकर के कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रधान चुनाव कार्यालय में हुई। बैठक में सांसद सरस्वती, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां व पूर्व जिला महामंत्री रमेश जलधारी की मौजूदगी में रैली की तैयारियों पर चर्चा की गई।
आवश्यक सेवाओं के लिए तीन दिन वोटिंग
आवश्यक सेवाओं में लगे कार्मिकों को तीन दिन मतदान की सुविधा मिलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान अनिवार्य सेवाओं से संबधित मतदाताओं के डाक मतदाताओं के लिए 12, 13,15 अप्रेल की तिथि निर्धारित की गई है।
मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश
लोकसभा चुनावों को लेकर मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी ने सहायक श्रम आयुक्त जिला सीकर व नीमकाथाना को निर्देशित किया है कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के मतदान दिवस 19 अप्रेल को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 ख के अनुसार मतदान दिवस को किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम अथवा अन्य किसी स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को जो लोकसभा चुनाव 2024 के लिए निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाएगा।
मतदान दलों का प्रशिक्षण आज से
लोकसभा चुनावों को लेकर मतदान दलों का प्रशिक्षण भी शनिवार से शुरू होंगे। नोडल अधिकारी आरएए बीआर धोजक ने बताया कि अपने क्षेत्र में अनुपस्थित मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से चुनाव के लिए नियुक्त मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 23 मार्च को शेखावाटी विश्वविद्यालय कटराथल में दिया जाएगा।
Published on:
23 Mar 2024 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
