राजस्थान का ये शहर, जहां इस कोड से चलता है सेक्स रैकेट

होटल एन.एस. पैलेस में पकड़े गए देह व्यापार के अड्डे की जांच में जुटी पुलिस को चौकाने वाली जानकारियां मिली है।

less than 1 minute read
Feb 25, 2017

सीकर में फैले देह व्यापार में होटल का कमरा नंबर ही कोड हो गया है। फतेहपुर रोड पर होटल एन.एस. पैलेस में पकड़े गए देह व्यापार के अड्डे की जांच में जुटी पुलिस को चौकाने वाली जानकारियां मिली है। शहर के आधा दर्जन होटलों में इस तरह का कारोबार चल रहा है। हालांकि इस कार्रवाई के बाद वहां पर यह कारोबार बंद कर दिया गया। लेकिन ये होटल अब पुलिस के निशाने पर है।

पुलिस की मिलीभगत

इस कारोबार में स्थानीय थाना पुलिस की मिलीभगत से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसी वजह से एस.एन. होटल पैलेस पर कार्रवाई में सदर थाना पुलिस को साथ नहीं लिया गया। पुलिस अधिकारी इसकी भी जांच में जुटे हैं। साथ ही बीट कांस्टेबलों की जिम्मेदारी भी तय की जा रही है।

जांच के लिए अब विशेष टीम

होटलों की जांच के लिए अब स्थानीय थाना पुलिस के अलावा एक विशेष टीम भी बनाई जाएगी। यह टीम समय-समय पर होटलों की जांच करेगी। पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सीकर की कई होटलों में इस तरह का कारोबार होने की जानकारी मिली है। इन पर निगरानी जारी है। कार्रवाई के लिए विशेष टीम भी बनाई जा रही है।

Published on:
25 Feb 2017 11:57 am
Also Read
View All

अगली खबर