21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO. पत्रिका कॉन्टेस्ट: राधा ही कृष्ण, कृष्ण ही राधा कॉन्टेस्ट के लिए उमड़ा उत्साह, अब तक सैंकड़ों ने आजमाया भाग्य

सीकर. राधा-कृष्ण का मनमोहक रूप हर किसी को लुभाता है। भक्ति में दोनों भले ही अलग हो, लेकिन तत्व से दोनों को एक ही माना गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Aug 30, 2021

VIDEO. पत्रिका कॉन्टेस्ट: राधा ही कृष्ण, कृष्ण ही राधा कॉन्टेस्ट के लिए उमड़ा उत्साह, अब तक सैंकड़ों ने आजमाया भाग्य

VIDEO. पत्रिका कॉन्टेस्ट: राधा ही कृष्ण, कृष्ण ही राधा कॉन्टेस्ट के लिए उमड़ा उत्साह, अब तक सैंकड़ों ने आजमाया भाग्य

सीकर. राधा-कृष्ण का मनमोहक रूप हर किसी को लुभाता है। भक्ति में दोनों भले ही अलग हो, लेकिन तत्व से दोनों को एक ही माना गया है। राधोपनिषद में कहा गया है कि "राधाकृष्णयोरेकमासनम्। एका बुद्धि:। एकं मन: । एकं ज्ञानम। एक आत्मा। एकं पदम् । एका आकृति:। एकं ब्रह्म।" यानी राधा-कृष्ण के एक ही मन है, एक ही बुद्धि है, एक ही ज्ञान है, एक ही आत्मा व आकृति है एक ही ब्रह्मा है। यानी राधा ही कृष्ण व कृष्ण ही राधा है। इसी थीम पर राजस्थान पत्रिका श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर इस बार 'राधा ही कृष्ण, कृष्ण ही राधा' कॉन्टेस्ट का आयोजन कर रहा है। जिसे लेकर पाठकों में खासा उत्साह देखने केा मिल रहा है। जिलेभर से अब तक सैंकड़ों प्रविष्ठियां मिल चुकी है। जिनमें से अब तक मिली चुनिंदा प्रविष्टियों का एक वीडियो यहां प्रसारित किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रतियोगिता अब भी जारी है। आप मोबाइल नम्बर 9057531374 पर अपने लाड़ले व लाड़ली की फोटो कृष्ण व राधा की वेशभूषा में भेज सकते हैं। जिनमें से सर्वश्रेष्ठ तीन फोटो मंगलवार के सीकर पत्रिका समाचार पत्र में स्थान पाने के साथ सीकर पत्रिका फेसबुक पेज भी साझा की जाएगी।