scriptराजस्थान में यहां जमकर बरसे बदरा, दिल हो गया गार्डन-गार्डन | Rain in Shrimadhopur sikar Rajasthan | Patrika News
सीकर

राजस्थान में यहां जमकर बरसे बदरा, दिल हो गया गार्डन-गार्डन

सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के बाद अब गुरुवार को श्रीमाधोपुर भी तर हो गया।

सीकरJun 07, 2018 / 05:05 pm

vishwanath saini

rain in sharimadhopur sikar

rain in sharimadhopur

सीकर. शेखावाटी में मौसम कई रंग दिखा रहा है। चूरू जहां सबसे ज्यादा तप रहा है, वहीं कई इलाकों में अच्छी बारिश भी हो रही है। सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के बाद अब गुरुवार को श्रीमाधोपुर भी तर हो गया। श्रीमाधोपुर में दोपहर को अच्छी बारिश हुई है। इससे भट्टी की तरह तप रहे क्षेत्र को राहत मिली है। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। बुधवार को नीमकाथाना में 35 एमएम बारिश हुई थी। इधर, सीकर जिला मुख्यालय पर गर्मी के तेवर तीखे बने हुए हैं। लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो