सीकर. सीकर जिले की आठों विधानसभा सीटों को लेकर सोमवार को जयपुर में रायशुमारी हुई। यहां सबसे ज्यादा विरोध खंडेला विधायक व चिकित्सा राज्य मंत्री का हुआ। खंडेला जनक्रांति मंच के बैनर तले काफी कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तिया लेकर बाजिया के विरोध में नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने खंडेला के बजाय किसी दूसरे को टिकट देने की मांग की है।
बैठक में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे व प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने सरकार का रिपोर्ट कार्ड कार्यकर्ताओं के बीच रखा। इसके बाद प्रत्येक विधानसभा सीट को लेकर मंथन हुआ। सीकर, दांतारामगढ़ और लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा दावेदारी जताई। कई बार तो अजीब स्थिति बनी कि संगठन पदाधिकारियों से ज्यादा दावेदार नजर आए।