
Rajasthan Budget 2025: राजस्थान के बजट में शिक्षानगरी की उम्मीदों को और रफ्तार दी गई है। शिक्षानगरी में बढ़ती जाम की समस्या के समाधान के लिए रिंग रोड के लिए डीपीआर बनाने की घोषणा हुई है। बजट में सरकार ने खाटूश्यामजी का चयन स्मार्ट सिटी के लिए किया है।
ऐसे में खाटूश्यामजी आने वाले भक्तों को फायदा मिल सकेगा, लेकिन बजट में सीकर को नगर निगम न देकर जनता को मायूस किया है। वहीं यमुना के पानी के लिए भी सरकार की ओर से अतिरिक्त बजट नहीं दिया गया। रींगस में एएसपी व नीमकाथाना कार्यालय व खाटूश्यामजी में डिप्टी कार्यालय की घोषणा हुई है।
राजस्थान सरकार ने तारपुर हवाई पट्टी को बड़े हवाई जहाज उतरने लायक बनाने की तो घोषणा की, लेकिन जिले की बाकी बड़ी मांगे 'हवा-हवाई' कर दी गई। सीकर से संभाग व नीमकाथाना से जिला स्तर छीनने के बाद शहर में जगी नगर निगम की सबसे बड़ी उम्मीद काफूर हो गई। यमुना जल परियोजना के बजट, धार्मिक पर्यटन सर्किट व नानी डेम प्रोजेक्ट का सपना भी अधूरा रह गया।
अपेक्स सर्किल-जगतपुरा आरओबी तक 2.40 किमी का एलिवेटेड रोड बनेगा। इस पर 130 करोड़ रुपए खर्च होंगे। झोटवाड़ा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक 65 करोड़ रुपए, ओटीएस चौराहे पर 80 करोड़ रुपए, रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर 185 करोड़ रूपए और नारायण सर्किल से पुराना रामगढ़ मोड़ तक, खानियां से बगराना आगरा रोड तथा अरण्य भवन से ट्रांसपोर्ट नगर तक एलिवेटेड रोड बनाने की डीपीआर 3 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से तैयार की जाएगी।
यह वीडियो भी देखें
Updated on:
20 Feb 2025 11:53 am
Published on:
20 Feb 2025 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
