
राजस्थान में ठंड का कहर जारी है। सर्द हवाओं और गलनवाली सर्दी से बीते एक पखवाड़े से आम जनता परेशान कर रखा है। इस बीच मौसम विभाग ने अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है।
वहीं सीकर की बात करें तो दिन के तापमान में तीन और रात के तापमान में चार डिग्री का उछाल आया है। जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी से मामूली राहत मिली है। वहीं जिले के सादुलपुर में कई स्थानों पर सोमवार देर रात्रि को हल्की बारिश हुई है। इधर, चूरू में मंगलवार को भी घना कोहरा छाया रहा। सुबह दस बजे तक दृश्यता करीब 50 मीटर से भी कम रही। करीब एक बजे बाद कोहरा छंटा तो धूप निकली। जिससे लोगों को हाड़ कंपाने वाली सर्दी से राहत मिली। मौसम केंद्र पर मंगलवार को अधिकतम तापमान 16.08 व न्यूनतम तापमान 09.08 सेल्सियस डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं उत्तरी सर्द हवाओं की रफ्तार 3.7 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई। जबकि नमी का स्तर 70 प्रतिशत रहा। आबोहवा की बात करें तो प्रदूषण का स्तर 240 रहा।
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक जिले में बुधवार को घना कोहरा छाये रहने के आसार हैं। इसके बाद आगामी दिनों में आसमान में हल्की बादलवाही रहेगी। बुधवार को कमजोर सक्रिय सिस्टम के एक्टिव होने के चलते आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। 11 जनवरी से मकर सक्रांति तक मौसम शुष्क व आसमान साफ रहेगा। इस दरम्यान पारे में भी उछाल आएगा। राजलदेसर क्षेत्र में मंगलवार को घना कोहरा छाया। सर्द हवाओं से जनजीवन प्रभावित हुआ। शीतलहर ने लोगों के धूजणी छुटा दी।
कोहरे का असर दोपहर एक बजे तक रहा। इसके बाद निकली धूप से भी नश्तर सी चुभने वाली सर्द हवाओं से लोगों को राहत नहीं मिली। सर्द हवाओं के साथ हाड कंपाने वाली सर्दी के चलते कस्बे के बाजार सुने पड़े देखे गए। लोगों ने अलाव तथा ऊनी वस्त्रों का सहारा लिया। शीतलहर से बेसहारा विचरण करने वाले पशु परेशान नजर आए। अधिकांश लोग सर्द हवाओं से बचने के लिए अपने-अपने घरों में ही दुबके रहे। सांझ ढलते ही वापस कोहरे का असर दिखाई देने लगा।
Published on:
10 Jan 2024 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
