
VIDEO: रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश
नीमकाथाना. जिले में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत शुक्रवार को स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी के छात्र-छात्राओं एवं पंचायत समिति नीमकाथाना के कर्मचारियों ने भाग लिया। गौरतलब है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा मुक्त भारत की थीम पर 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है ।
गेहूं लेने वाले कई पात्र परिवार अन्नपूर्णा फूड पैकेट से वंचित
नांगल (नाथूसर). खाद्य सुरक्षा के तहत गेहूं प्राप्त करने वाले कई पात्र परिवार अन्नपूर्णा फूड पैकेट किट से वंचित हो रहे हैं। ये पात्र परिवार राशन डीलर की दुकान पर गेहूं लेने के लिए पोस मशीन पर अंगूठा लगाते हैं तो राशन का गेहूं मिल जाता है किंतु दो माह से मिल रही अन्नपूर्णा योजना के राशन किट के लिए पोस मशीन पर फिगर लगाते है तो एमआरसी इश्यू लिखा आता है। इन लाभार्थियों ने महंगाई राहत शिविरों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। इन परिवारों ने श्रीमाधोपुर पंचायत समिति में दुबारा से रजिस्ट्रेशन व जनाधार की केवाईसी भी करवाई है। दिनेश कुमार ने बताया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट नहीं मिल पा रहा है। उधर राशन डीलर संतोष शर्मा ने बताया कि ये समस्या कुछ लोगों की स्वत: ठीक हो गई है और उन्हें किट मिलने लगी है। वहीं वंचित परिवारों अगस्त व सितंबर के अन्नपूर्णा फूट पैकेट देने की मांग की है।
Published on:
29 Sept 2023 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
