24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LOVE JIHAD : पति को छोड़कर दो युवकों के झांसे में आई युवती का हुआ ये हाल, बीमारी का बहाना कर निकली चंगुल से

हरियाणा की युवती ने बुधवार को थाने में खंडेला के दो युवकों पर शादी का झांसा देकर पिछले दो वर्ष से देहशोषण करने का आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification
Rape In khandela SIkar

खंडेला. सिर से माता-पिता का साया उठा। पति से भी साथ छूटा। खुद की जिंदगी के साथ-साथ चार साल के बेटे के भविष्य की भी चिंता सताने लगी तो मजदूरी शुरू कर दी। इस बीच हरियाणा की रहने वाली यह युवती राजस्थान के सीकर जिले के दो युवकों के सम्पर्क में आई। दोनों ने इसकी मदद करने की बजाय इसे शादी का झांसा देकर दो साल तक इसका देहशोषण करते रहे। किसी तरह आरोपित युवकों के चंगुल से छूटकर खड़ेला थाने पहुंच युवती ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। लोगों का कहना है कि ये मामला लव जिहाद जैसा लग रहा है, मगर पुलिस की मानें तो अब तक की जांच में लव जिहाद जैसी कोई बात सामने नहीं आई है।

जानिए क्या है पूरा मामला

-हरियाणा के रेवाड़ी के नया गांव शाहदत नगर की युवती की शादी कम उम्र में हो गई थी।
-शादी के पास इसे एक बेटा पैदा हुआ, जो इस समय चार साल का हो चुका है।
-पति डबवाली का रहने वाला था। उसे शराब पीने की लत थी।
-शराब के कारण दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था। इसलिए युवती ने पति को छोड़ दिया।
-इसके बाद युवती घरों में बर्तन साफ करके खुद व बेटे का पेट भरने लगी।
-इस दौरान युवती की जान-पहचान महाराष्ट्र के अमरावती के रहने वाले आजाद से हुई।
-आजाद युवती को अपने साथ खंडेला में अपने रिश्तेदार के भाई के घर लेकर आ गया।
-आजाद युवती के साथ किराए का मकान लेकर रहने लगा।
-वह इसे शादी का झांसा देकर इसका देहशोषण करता रहा।
-युवती के अनुसार आजाद उसे खुद के हिन्दू होना बताया था जबकि बाद में पता चला वह मुस्लिम है।
-मुस्लिम होने का पता लगने के बाद युवती ने आजाद के साथ रहने से इनकार कर दिया।
-युवती का आरोप है कि आजाद के फूफा शरीफ ने भी उसके साथ ज्यादती की।


सामाजिक संगठन ने की मदद
युवती बुधवार को बीमारी का बहाना करके आरोपितों के चंगुल से बाहर निकली और सामाजिक संगठन का अपनी पीड़ा बताई। सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता बलबीर भारतीय उसे लेकर खंडेला पुलिस थाने पहुंची। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक राजेन्द्र बेनीवाल कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग