12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब न देने पर रिटायर फौजी ने सेल्समैन पर चलाई गोली, हिरासत में लेकर लाइसेंसी पिस्टल जब्त

दादिया थाना इलाके में शराब ठेके पर एक रिटायर्ड फौजी को शराब नहीं देने पर फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Nupur Sharma

Aug 10, 2023

photo_2023-05-25_16-58-30.jpg

Demo

सीकर @ पत्रिका। दादिया थाना इलाके में शराब ठेके पर एक रिटायर्ड फौजी को शराब नहीं देने पर फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, कुड़ली गांव में रात करीब आठ बजे रिटायर्ड फौजी चूरू निवासी संजय शराब लेने के लिए पहुंचा।

यह भी पढ़ें : लड़कियों के फोटो भेजकर ठगी के पांच आरोपी रिमांड पर, अभी और होंगे खुलासे

आरोप है कि जब शराब ठेके पर मौजूद सेल्समैन में शराब देने से मना कर दिया तो गुस्से में आकर संजय ने शराब ठेके पर फायरिंग कर दी। हालांकि फायरिंग में गोली किसी को नहीं लगी। गोली सेल्समैन के नजदीक से जा निकली। हालांकि पुलिस को मौके से कारतूस या फायरिंग का निशान नहीं मिला है। मामले के अनुसार बुधवार रात को उद्योग नगर थाने की पुलिस टीम इलाके में फ्लैग मार्च कर रही थी। इसी दौरान उन्हें फायरिंग की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें : Laxman Murder Case के खुलासे के लिए आईजी बनाएंगे 10 टीमें, संदिग्धों से हो रही है कड़ी पूछताछ

इसके बाद उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा, कांस्टेबल मनोज और देवीलाल सहित टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद ही दादिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद आरोपी रिटायर्ड फौजी संजय को हिरासत में ले लिया गया है। उसके पास से उसकी लाइसेंस पिस्टल भी जब्त कर ली गई है। इससे पुलिस पूछताछ कर रही है।