जालोरPublished: Aug 10, 2023 02:04:21 pm
Nupur Sharma
Laxman Murder Case: पाली रैंज आईजी राघवेंद्र सुहासा ने कहा कि हिस्ट्रीशीटर लक्ष्मण देवासी की मौत के मामले को लेकर पुलिस ने 10 से ज्यादा टीमों का गठन किया गया है।
सांचौर @ पत्रिका। Laxman Murder Case: पाली रैंज आईजी राघवेंद्र सुहासा ने कहा कि शहर के नेशनल हाईवे पर गुजरात पुलिस के वांटेड व शराब कारोबारी हिस्ट्रीशीटर लक्ष्मण देवासी की मौत के मामले को लेकर पुलिस ने 10 से ज्यादा टीमों का गठन किया गया है। घटनाक्रम के खुलासे के लिए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर व पुराने विवाद को लेकर शक के आधार पर आरोपियों को पुलिस ने अपने राडार पर ले रखा है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ मामले का खुलासा किया जाएगा।