चुरूPublished: Aug 10, 2023 12:59:43 pm
Nupur Sharma
School Bus Fire: हमीरवास थाना अंतर्गत गांव बालाण के पास स्कूली बच्चों को लेकर आ रही निजी बस में आग लग गई।
चूरू पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क। School Bus Fire: हमीरवास थाना अंतर्गत गांव बालाण के पास स्कूली बच्चों को लेकर आ रही निजी बस में आग लग गई। तेज हवा के कारण बस से आग की लपटें उठने लगी। यह देखकर खेतों में काम कर रहे आसपास के लोग मौके पर दौड़े। बस के चालक, परिचालक और ग्रामीणों ने बस में सवार सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया। लेकिन उनकी कॉपी-किताबें और बस्तें आग की भेंट चढ़ गए। आग से बस पूरी तरह से जल गई। वहीं बस में सवार सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हादसा दोपहर बाद हरियाणा की सीमा से निकलते ही बालाण गांव के पास हुआ।