सीकर

CRIME NEWS: VIDEO वारदात करने से पहले ही धरा गया एमजी गु्रप का इनामी बदमाश

नीमकाथाना. सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एमजी गु्रप के इनामी बदमाश को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से दो देशी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए। थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

less than 1 minute read
Jun 19, 2023
CRIME NEWS: VIDEO वारदात करने से पहले ही धरा गया एमजी गु्रप का इनामी बदमाश

नीमकाथाना. सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एमजी गु्रप के इनामी बदमाश को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से दो देशी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए। थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सीआई ने बताया कि हैडकांस्टेबल हरीराम को मुखबिर से सूचना मिली कि जयपुर ग्रामीण जिले से वांछित 11000 रुपए का ईनामी बदमाश मोती गुर्जर मावंडा इलाके की तरफ आया हुआ है और किसी वारदात की फि राक में है। सूचना मिलने पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तुरंत टीम गठित कर आरोपी की तलाश में जुट गए। मांकड़ी पुलिया के पास एमजी गु्रप के सदस्य ढाणी बखरिजा तन खड़ब पुलिस थाना सरुंड जिला जयपुर ग्रामीण निवासी आरोपी मोती गुर्जर पुत्र महेन्द्र छावड़ी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह जयपुर ग्रामीण के सरुण्ड क्षेत्र में फ ायरिंग की घटना के बाद फरारी काट रहा है एवं प्रागपुरा में भी शराब ठेका पर तोडफ़ ोड़ के आरोप में बाधित है और कोटपूतली इलाके में एमजी गु्रप नाम से गैंग बना रखी है।

Published on:
19 Jun 2023 07:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर