13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेखावाटी के इस गांव में बनेगी 90 लाख की सड़क

इसके विरोध में प्रथम चरण में सन्तों एवं गोभक्तों के साथ मिलकर 12 जून को जयपुर में आंदोलन किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
sikar news

शेखावाटी के इस गांव में बनेगी 90 लाख की सड़क


सीकर. रघुनाथगढ़ इलाके के लोगों की वर्षो पुरानी मांग सोमवार को पूरी हो गई। विधायक रतनलाल जलधारी ने गांम पंचायत रघुनाथगढ़ में 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाली एसएच-37 बी बस स्टैण्ड से झुंझुनू सीमा वाया जोडि़ला सडक़ का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि विकास के मामले में सीकर विधानसभा काफी आगे है। विधायक ने बताया कि 24 लाख रुपए की लागत से खोरी ब्राहमणान में सडक़, 25 लाख रुपए की लागत से पशु चिकित्सालय का नया भवन सहित अन्य कार्य हुए है। इस दौरान जिला महामंत्री बाबूसिंह बाजौर ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाएं ताकि ग्रामवासियों को इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम को माटी कला बोर्ड के सदस्य गजानंद कुमावत, सरपंच उमेश कुमावत, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री संतोष मूण्ड, मंडल अध्यक्ष सुभाष दीक्षित, मंडल प्रभारी सुनील शर्मा, मोहरीलाल शर्मा, सांवरमल शर्मा, शीशराम गुर्जर, रामेश्वर उप संरपच, बनवारी लाल सैन, रामस्वरूप मारोठिया, नागरमल नेमीवाल, सुनील शर्मा, उपसरपंच कैलाश शर्मा, बनवारी डीडवानियां, रामस्वरूप कुमावत सहित अन्य ने संबोधित किया।

गो हत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांंग
फतेहपुर. गो हत्या पर प्रतिबन्ध लगाने की मुख्य मांग के साथ अन्य मांगों को लेकर राजस्थान गौ सेवा समिति के बैनर तले मंगलवार को देशभर के संत जयपुर में गौ अधिकार रैली निकालेंगे।राजस्थान गो सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरी महाराज ने बताया कि 31 मई को जोधपुर में वरिष्ठ संतों के साथ बैठक हुई थी इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि जिस सरकार से गो सेवा के कार्य की अपेक्षा थी उसके चार वर्ष बीतने के बाद अभी तक गो सेवा के कार्य नहीं करना दुर्भाग्य पूर्ण है। इसके विरोध में प्रथम चरण में सन्तों एवं गोभक्तों के साथ मिलकर 12 जून को जयपुर में आंदोलन किया जाएगा। मंगलवार को सरदार पटेल मार्ग सी स्कीम जयपुर में मलुकपीठाधीश्वर राजेन्द्र दास महाराज की अध्यक्षता में सभा होगी। इसमें महन्त सुरेशदास सोमगिरी बीकानेर, प्रताप पूरी बाड़मेर, थानापति हिरापुरी, अर्जून दास महाराज, बालमुकुन्दाचार्य हाथोज जयपुर, जून अखाड़ा के महामंत्री परशुरामगिरि, बालकानन्द गिरि, ओमदास सीकर, महन्त रामप्रवेश दास सहित कई संत भाग लेंगे। सभा के बाद सभी सन्त व गोशाला संचालक,गोपालक व किसान सभी मिलकर महारैली निकालकर मुख्यमंत्री के आवास का घेराव
करके ज्ञापन देंगे।