9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fire in Roadways Bus: खाटूश्यामजी लक्खी मेले में जा रही रोडवेज बस बनी आग का गोला, 47 यात्री थे सवार

Rajasthan News: सीकर बॉर्डर सरगोठ से कुछ मीटर पहले बस के इंजिन में धुआं महसूस हुआ। इस पर उसने तुरन्त ही ड्राईवर को जानकारी दी और सवारियों को सही सलामत बिना भय के उतारने की सलाह दी।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Akshita Deora

Feb 25, 2025

Fire Accident Of Roadways Bus in Sikar: जयपुर से खाटूश्यामजी जा रही एक रोडवेज बस में सीकर जिले के बॉर्डर के पास सरगोठ में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने की भनक लगते ही बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने बस को साइड में रोककर सवारियों को सकुशल बाहर निकाल लिया। बस में 47 यात्री सवार थे।

बस परिचालक गिरधारी लाल यादव ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री खाटूश्यामजी जा रहे थे। सीकर बॉर्डर सरगोठ से कुछ मीटर पहले बस के इंजिन में धुआं महसूस हुआ। इस पर उसने तुरन्त ही ड्राईवर को जानकारी दी और सवारियों को सही सलामत बिना भय के उतारने की सलाह दी। इस पर बॉर्डर पर बस को एक साइड में रोक कर एक-एक सवारियों को बाहर निकाल कर कुछ आगे होटलो में बैठने को कहा गया। इस पर यात्रियों ने तुरन्त सामान बाहर निकाल कर कुछ दूरी पर चले गए इतने में बस में आग की लपटें जोर पकडने लगी।

पास के एक खेत से पानी की मोटर चलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई। सभी यात्रियो की सकुशल पहुंचा दिया गया। बस परिचालक तथा ड्राइवर की सुझबुझ से बडा हादसा होने से टल गया। लोगों ने परिचालक तथा बस ड्राइवर की हिम्मत की दाद दी है।

यह भी पढ़ें : बेटे की रोटी का निवाला लेकर बैठे रहे पिता, 15 घंटे बाद कीचड़ में सना बोरवेल से निकला शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल