26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Special News: पीएम श्री योजना में सीकर के 14 स्कूलों का चयन

श्रीमाधोपुर ब्लॉक की छिलावाली सरकारी स्कूल का होगा विकास 2 करोड़ रुपए से होगी सुविधाओं में बढ़ोतरी

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Apr 14, 2023

Special News: पीएम श्री योजना में सीकर के 14 स्कूलों का चयन

Special News: पीएम श्री योजना में सीकर के 14 स्कूलों का चयन

सीकर. श्रीमाधोपुर. पुराने स्कूलों को एक नया स्वरूप देने एवं बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के सहयोग से प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम- एसएचआरआइ) योजना शुरू की है। प्रदेश के 402 विद्यालय चयनित किए गए हैं, जिनमें सीकर जिले 14 स्कूलों का चयन किया गया है। श्रीमाधोपुर ब्लॉक की छिलावाली स्थित राउप्रावि को आगामी समय में निजी स्कूलों की तर्ज पर हाईटेक सुविधाओं से संवारा जाएगा। इस सरकारी स्कूल की कायापलट स्कूल के शैक्षिक स्तर में सुधार और छात्रों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के मकसद से शुरू की गई पीएम श्री योजना के माध्यम से होगी। इस योजना में देश में करीब 14, 500 स्कूल और प्रदेश के 402 स्कूल शामिल हैं। उधर अब राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के परियोजना निदेशक डॉ. मोहनलाल यादव ने सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख कर चयनित स्कूलों की वार्षिक कार्य योजना, प्रस्तावित बजट और संसाधनों की रिपोर्ट मांगी है।

जिले के ये स्कूल होंगे हाइटेक

सीकर में चयनित 14 स्कूलों में अजीतगढ़ ब्लॉक की शहीद गजेंद्र सिंह गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिवराला, धोद ब्लॉक में गवर्नमेंट आदर्श सेकेंडरी स्कूल सिंगरावट, फतेहपुर ब्लॉक में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीबीपुर, खंडेला ब्लॉक की गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौकड़ी, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक की गवर्नमेंट आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बलारा, नीमकाथाना ब्लॉक की गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूदोली, पलसाना ब्लॉक की गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलौदा, पाटन ब्लॉक में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीलो, दांतारामगढ़ ब्लॉक महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल बाय, खाटू श्याम जी टाउन पंचायत समिति गवर्नमेंट अपर प्राइमरी स्कूल सीतारामपुरा, नेछवा ब्लॉक में शहीद शकूर खान गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंगलूना, पिपराली महात्मा गांधी गवर्नमेंट सीनियर इंग्लिश मीडियम गोकुलपुरा, रींगस टाउन पंचायत ब्लॉक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीएसएसएस रींगस व श्रीमाधोपुर ब्लॉक की गवर्नमेंट अपर प्राइमरी स्कूल छीलावाली का चयन हुआ है। इन स्कूलों में दो-दो करोड़ रुपए खर्च कर इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के साथ विभिन्न हाईटेक सुविधाएं जुटाई जाएंगी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से हाल ही में जारी की गई योजना की सूची में श्रीमाधोपुर ब्लॉक की छिलावाली की सरकारी स्कूल भी शामिल है।
पीएम श्री योजना तहत हर विद्यालय को लगभग 2 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त होगी। इस योजना का उद्देश्य मात्र बौद्धिक विकास ही नहीं बल्कि कौशल से समग्र रूप से संपन्न युवा तैयार करना है, जिससे ग्रामीण अंचल की युवा पीढ़ी को इसका लाभ मिले।

सुमेधानन्द सरस्वती, सांसद सीकर