12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: रोडवेज बस और कार की सामने से भिड़ंत में सात लोग घायल

सीकर/खंडेला. कस्बे के पलसाना मार्ग पर एसआर पेट्रोल पंप के पास सोमवार शाम को एक कार व रोडवेज बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 3 बच्चों और दो महिलाओं सहित 7 लोग घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Mar 28, 2023

Video: रोडवेज बस और कार की सामने से भिड़ंत में सात लोग घायल

Video: रोडवेज बस और कार की सामने से भिड़ंत में सात लोग घायल

सीकर/खंडेला. कस्बे के पलसाना मार्ग पर एसआर पेट्रोल पंप के पास सोमवार शाम को एक कार व रोडवेज बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 3 बच्चों और दो महिलाओं सहित 7 लोग घायल हो गए। घायलों को निजी वाहन से कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद पप्पूराम व कविता को सीकर रैफर कर दिया गया। उधर हादसे में बस के यात्री सुरक्षित है। बस खंडेला से सीकर आ रही थी। जानकारी के अनुसार कैथल हरियाणा निवासी एक परिवार के लोग अपनी कार से जीण माता दर्शन कर वापस अपने गांव जा रहे थे। खंडेला में सामने से आ रही एक रोडवेज बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार में सवार सैंथल हरियाणा निवासी पप्पूराम (50) पुत्र ओमप्रकाश जागा, निर्मला पत्नी पप्पूराम (48), कविता (24) पत्नी अनिल, रियांश (3) पुत्र अशोक, विनीत (6) पुत्र अनिल कुमार, अनिल कुमार (27) पुत्र पप्पूराम, तेजपाल (13) पुत्र इंद्र अपनी कार के जीणमाता के दर्शन कर वापस लौट रहे थे कि खंडेला के पास हादसे के शिकार हो गए।