1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTO : सीकर के गांव दुधवा की लड़की है बॉलीवुड की असली सेक्सी बॉर्बी गर्ल, सनी लियोनी भी हुई इसकी दीवानी

स्वाति शर्मा के मूलरूप से राजस्थान के सीकर जिले में लक्ष्मणगढ़ के पास गांव दूधवा की रहने वाली हैं।

3 min read
Google source verification
singer swati sharma

सीकर. इन दिनों बॉलीवुड में एक सेक्सी बॉर्बी गर्ल की आवाज खूब धूम मचा रही है। ये आवाज है कि स्वाति शर्मा की। खास बात यह है कि स्वाति शर्मा के मूलरूप से राजस्थान के सीकर जिले में लक्ष्मणगढ़ के पास गांव दूधवा की रहने वाली हैं। ...आइए जानते हैं स्वाति के बारे में

singer swati sharma

कई दशक पूर्व स्वाति के पुरखे सीकर के गांव दूधवा से बिहार के मुजफ्फरपुर जाकर बस गए। वहीं पर 23 साल पहले स्वाति का जन्म हुआ।

singer swati sharma

स्वाति के पिता मार्केटिंग का काम करते हैं। जबकि मां हाउस वाइफ हैं। पिछले 15 दिन पहले ही स्वाति सीकर आकर गई है।

singer swati sharma

-सात साल की उम्र से ही स्वाति ने गायकी शुरू कर दी थी। ग्रेजुएशन मेरठ के शोभित यूनिवसिर्टी से की।

singer swati sharma

-वर्ष 2015 में तनू वेड्स मनू रिटर्नस के गाने ‘बन्नो तेरा स्वैगर’ से स्वाति शर्मा बॉलीवुड में कदम रखा था।

singer swati sharma

-स्वाति अब तक एक दर्जन से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में 20 से ज्यादा गाने गा चुकी है।

singer swati sharma

-हिन्दी के अलावा पंजाबी, मराठी, अंग्रेजी और राजस्थान भाषा में भी स्वाति के गाने खूब पसंद किए जा रहे हैं।

singer swati sharma

-अब फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में सनी लियोनी पर शूट किया गया स्वाति का गाना सेक्सी बार्बी गर्ल यूट्यूब पर धूम मचा रहा है।

singer swati sharma

-स्वाति की बाबा श्याम में गहरी आस्था है।

singer swati sharma

ये हर दो माह में एक बार बाबा श्याम के दरबार धोक लगाने जरूर आती है।