
सीकर. इन दिनों बॉलीवुड में एक सेक्सी बॉर्बी गर्ल की आवाज खूब धूम मचा रही है। ये आवाज है कि स्वाति शर्मा की। खास बात यह है कि स्वाति शर्मा के मूलरूप से राजस्थान के सीकर जिले में लक्ष्मणगढ़ के पास गांव दूधवा की रहने वाली हैं। ...आइए जानते हैं स्वाति के बारे में

कई दशक पूर्व स्वाति के पुरखे सीकर के गांव दूधवा से बिहार के मुजफ्फरपुर जाकर बस गए। वहीं पर 23 साल पहले स्वाति का जन्म हुआ।

स्वाति के पिता मार्केटिंग का काम करते हैं। जबकि मां हाउस वाइफ हैं। पिछले 15 दिन पहले ही स्वाति सीकर आकर गई है।

-सात साल की उम्र से ही स्वाति ने गायकी शुरू कर दी थी। ग्रेजुएशन मेरठ के शोभित यूनिवसिर्टी से की।

-वर्ष 2015 में तनू वेड्स मनू रिटर्नस के गाने ‘बन्नो तेरा स्वैगर’ से स्वाति शर्मा बॉलीवुड में कदम रखा था।

-स्वाति अब तक एक दर्जन से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में 20 से ज्यादा गाने गा चुकी है।

-हिन्दी के अलावा पंजाबी, मराठी, अंग्रेजी और राजस्थान भाषा में भी स्वाति के गाने खूब पसंद किए जा रहे हैं।

-अब फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में सनी लियोनी पर शूट किया गया स्वाति का गाना सेक्सी बार्बी गर्ल यूट्यूब पर धूम मचा रहा है।

-स्वाति की बाबा श्याम में गहरी आस्था है।

ये हर दो माह में एक बार बाबा श्याम के दरबार धोक लगाने जरूर आती है।