
राजस्थान में सीकर का माकपा का गढ़ कहा जाता है। किसान आंदोलन हो या कोई अन्य मौका माकपा कार्यकर्ता अपने अनूठे अंदाज से दिलों में छाप छोड़ ही देते हैं।

इन दिनों राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2018 का माहौल है। ऐसे में भला माकपा भी अपने पूरे रंग में है। नामांकन फार्म भरने जाते समय माकपा का अनूठा अंदाज दिखा।

माकपा के सीकर व धोद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने गुरुवार को सीकर में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपने-अपने नामांकन पत्र पेश किए।

इस दौरान माकपा प्रत्याशी व समर्थक लग्जरी गाडिय़ों की बजाय ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर आए। इनके अलावा मोटरसाइकिल भी बड़ी संख्या में थी।

माकपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ डीजे बजाते हुए सीकर कलक्ट्रेट पहुंचे थे। हालांकि डीजे बजाने को आचार संहिता का उल्लंघन मान जब्त कर लिया गया।

सीकर शहर कोतवाल वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि डीजे जब्त कर लिया है और साथ ही जिन प्रत्याशियों के समर्थन में डीजे आया था उनको भी नोटिस मिलेगा।

गुुरुवार को सीकर में धोद विधानसभा क्षेत्र के माकपा प्रत्याशी पेमाराम और सीकर के माकपा प्रत्याशी कयूम कुरैशी ने नामांकन पत्र भरा।

गुुरुवार को सीकर में धोद विधानसभा क्षेत्र के माकपा प्रत्याशी पेमाराम और सीकर के माकपा प्रत्याशी कयूम कुरैशी ने नामांकन पत्र भरा।