15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान चुनाव में माकपा वाले पूरे अनूठे अंदाज में भरने जाते हैं फार्म, देखें तस्वीरें

इन दिनों राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2018 का माहौल है। ऐसे में भला माकपा भी अपने पूरे रंग में है। नामांकन फार्म भरने जाते समय माकपा का अनूठा अंदाज दिखा।

2 min read
Google source verification
Sikar CPIM

राजस्थान में सीकर का माकपा का गढ़ कहा जाता है। किसान आंदोलन हो या कोई अन्य मौका माकपा कार्यकर्ता अपने अनूठे अंदाज से दिलों में छाप छोड़ ही देते हैं।

Sikar CPIM

इन दिनों राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2018 का माहौल है। ऐसे में भला माकपा भी अपने पूरे रंग में है। नामांकन फार्म भरने जाते समय माकपा का अनूठा अंदाज दिखा।

Sikar CPIM

माकपा के सीकर व धोद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने गुरुवार को सीकर में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपने-अपने नामांकन पत्र पेश किए।

Sikar CPIM

इस दौरान माकपा प्रत्याशी व समर्थक लग्जरी गाडिय़ों की बजाय ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर आए। इनके अलावा मोटरसाइकिल भी बड़ी संख्या में थी।

Sikar CPIM

माकपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ डीजे बजाते हुए सीकर कलक्ट्रेट पहुंचे थे। हालांकि डीजे बजाने को आचार संहिता का उल्लंघन मान जब्त कर लिया गया।

Sikar CPIM

सीकर शहर कोतवाल वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि डीजे जब्त कर लिया है और साथ ही जिन प्रत्याशियों के समर्थन में डीजे आया था उनको भी नोटिस मिलेगा।

Sikar CPIM

गुुरुवार को सीकर में धोद विधानसभा क्षेत्र के माकपा प्रत्याशी पेमाराम और सीकर के माकपा प्रत्याशी कयूम कुरैशी ने नामांकन पत्र भरा।

Sikar CPIM

गुुरुवार को सीकर में धोद विधानसभा क्षेत्र के माकपा प्रत्याशी पेमाराम और सीकर के माकपा प्रत्याशी कयूम कुरैशी ने नामांकन पत्र भरा।