
हृदयविदारक हादसा: किसी का धड़ अलग पड़ा था तो किसी के हाथ-पांव, क्षत-विक्षत शवों को देखकर कांप उठी रूह
सीकर/खाटूश्यामजी/रींगस।
8 Devotees Killed in major road accident at khatushyamji Sikar : मन्नतों के धागे टूटे से थे! माला के मनके बिखरे से! माथे पर तिलक रक्तसना!...और चारों तरफ रक्तरंजित शव! खाटूश्यामजी ( Bus Jeep Collision in Khatushyanji Sikar ) के पास हुए हादसे के बाद का दृश्य ह्दयविदारक था। हादसा देख लोगों के दिल लरज उठे। कहीं कटा हुआ धड़ पड़ा था, तो कहीं हाथ-पांव। यहां तक कि मौके पर सैकड़ों की भीड़ के बावजूद क्षत विक्षत शव देख सन्नाटा सा पसरा पड़ा था। हर कोई सडक़ पर बिखरे पड़े शवों से बचते हुए जीप और मिनी बस में फंसे लोगों को बाहर निकाल रहे थे। इस हादसे में आठ लोग काल कलवित हो गए। 20 से ज्यादा घायल थे, जिन्हें अस्पताल भिजवाया गया।
Major Road Accident in sikar : शवों को एक-एककर उठाना भी आसान नहीं था। मौके पर मोर्चा संभाल रहे लोगों की मनोदशा भी विह्लल थी। वे मदद भी कर रहे थे। आंखों में आंसू भी न थे, लेकिन मन द्रवित था।
खाटूश्यामजी ( Khatushyamji Sikar ) के पास संतोषपुरा व चौमू पुरोहितान गांव के बीच बुधवार देर शाम 7 बजे मिनी बस और जीप में हुई भीषण टक्कर के बाद सडक़ पर दिल को दहला देने वाला दृश्य नजर आया। हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 20 लोग घायल हुए जिन्हें जयपुर रैफर कर दिया। सभी श्रद्धालु खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौट रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
अस्पताल स्टाफ के फूले हाथ-पांव
खाटूश्यामजी सडक़ मार्ग पर संतोषपुरा ( Santoshpura ringus ) के पास बस व सवारी जीप में भिड़ंत होने एवं करीब दो दर्जन लोगों को घायल होने की सूचना रींगस सीएचसी में आते ही सीएचसी में स्टाफ के हाथ पांव फूल गए। तुरंत सीएचसी के सभी चिकित्सक एवं निर्सिंग स्टाफ को डयूटी पर बुलाया गया। हालांकि बाद में घायलों को खाटूश्यामजी सीएचसी ले जाया गया। हादसे की सूचना जिसने भी सुनी वह स्तब्ध रह गया।
Read More :
Published on:
14 Nov 2019 11:36 am

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
