Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर समाचार: खुशी-खुशी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था, रास्ते में हो गई मौत

मृतक राजूराम के परिजनों ने बताया कि राजू घर से अपने सुसराल चावण्डिया जाने के लिए घर से निकला था। वह अपनी पत्नी को लेने गया था लेकिन रास्ते में एक्सीडेंट हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Santosh Trivedi

Dec 06, 2024

sikar bike accident

प्रतीकात्मक तस्वीर

सीकर। लोसल में के पास गांव राजपुरा में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने घायल को 108 एम्बुलेंस के जरिए लोसल के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि लोसल में नागौर सीमा के नजदीक दो बाइकों की भिड़ंत की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची। हादसा राजपुरा में पेट्रोल पंप के पास कुचामन स्टेट हाईवे पर हुआ। दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हुई है। जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई।

मृतक की पहचान राजूराम 27 वर्ष निवासी करकेडी, नागौर के रूप में हुई है। वहीं सुरेंद्र कुमार 25 वर्ष निवासी शिव गंभीर घायल हो गया। घायल युवक का लोसल के सरकारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक राजूराम के परिजनों ने बताया कि राजू घर से अपने सुसराल चावण्डिया जाने के लिए घर से निकला था। वह अपनी पत्नी को लेने गया था लेकिन रास्ते में एक्सीडेंट हो गया।

यह भी पढ़ें : परबतसर में सड़क पर दौड़ता ट्रक बना आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान