script

कोरोना के बीच सीकरवासी दिल खोलकर दे रहे दान

locationसीकरPublished: Mar 26, 2020 03:09:11 pm

Submitted by:

Ajay Ajay Sharma

सहायता के लिए लिए लगातार आगे आ रहे विभिन्न सामाजिक संगठनजीणमाता मंदिर सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं ने दी सहायता

corona5.jpg

sikar

सीकर. कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही जंग के बीच मदद की मुहिम में आगे हाथ बढ़ाने का सिलसिला लगातार जारी है। नवलगढ़ रोड स्थित कलाम कोचिंग एकेडमी ने सात लाख ग्यारह हजार रुपए का चैक शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा को बुधवार को दिया है। संस्था के सीईओ सुरेन्द्र सिंह भाकर ने बताया कि सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए संस्थान ने शिक्षा मंत्री की पहल पर यह राशि दी है। इस मौके पर संस्था के मागदर्शक मुकेश भाकर, युनूस खान, यजुवेन्द्र जांगिड़, सुरेन्द्र भाखर व विवेक पारीक आदि मौजूद रहे। वहीं श्री जीणमाता मंदिर ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच लाख रुपए की सहायता दी है। मंदिर ट्रस्ट के बंशीधर पुजारी, राकेश पुजारी,रमेश पुजारी,नरपत सिंह चौहान व विकास पुजारी ने बुधवार को सीकर जिला कलक्टर यज्ञमित्र देवसिंह को मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम पांच लाख रुपए का चैक दिया है। भढ़ाडर स्थित स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान के निदेशक ने शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा की पहल पर मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए दो लाख रुपए का चैक दिया है। उन्होंने प्रतिदिन 200 लोगों का खान देने, ग्रामीण क्षेत्र व स्वास्थ्य कर्मचारियों के मास्क व सेनेटाइजर उपलब्ध कराने व नर्सिंग विद्यार्थियों को प्रशासन की टीमों के साथ अटैच करने का भी प्रस्ताव दिया है। इस दौरान सह निदेश गोपाल ढाका सहित अन्य मौजूद रहे। मैट्रिक्स कोचिंग संस्थान ने साढ़े तीन लाख रुपए का चैक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए भिजवाया है। दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह ने दो महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया है। फतेहपुर इलाके के दीनदयाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की दीनदयाल बीएड कॉलेज के निदेशक दीनदयाल जाखड़ व चेयर पर्सन डॉ किरण जाखड ने एक लाख रुपए का चैक स्थानीय विधायक हाकम अली मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए दिया है। इधर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने भी मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए एक लाख रुपए का चैक दिया है। महरिया ने बताया कि आवश्यकता पड़ी तो और सहायता राशि दी जाएगी। सुधीर महरिया स्मृति संस्थान के बीएल मीलने बताया कि की गरीब परिवारों को नियमित रुप से भोजन के पैकेट बांटे जांएगे। ग्राम पंचायत डेहरा जोहड़ी के अधीनस्थ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षको ने प्रधानाचार्य कमेलश कुमार के नेतृत्व में एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा प्रयास कोचिंग संस्थान की ओर से गुरुवार को नवलगढ़ रोड इलाके की विभिन्न कॉलोनियों से दो-दो लोगों का खाना एकत्रित किया गया। यह खाना शहर की विभिन्न बस्तियों में पुलिस के सहयोग से बांटा गया। इसके लिए इलाके में एक समिति का गठन किया गया है। समिति के परमेश्वर शर्मा, महिपाल सिंह व रतन सैन ने बताया कि यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। इधर, बुधवार को विभिन्न रेस्टोरेंट की मिठाई विभिन्न क्षेत्रों में बांटी गई।

ट्रेंडिंग वीडियो