
गांव की रामलीला में सीता बनने वाली दीपिका अब एड फिल्मों में एक्टिंग के साथ कर रही सिंगिंग शो
सीकर जिले की कंवरपुरा निवासी दीपिका शर्मा कभी गांव की रामलीला में सीता का रोल करती थी, पर अब वह एड फिल्मों में एक्टिंग कर रही है। कभी सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए छोटे-मोटे कार्यक्रमों में गाती थी, पर अब वह टी- सिरीज व सोनी म्यूजिक कंपनी के एलबम के अलावा बॉलीवुड के नामी गायकों के साथ म्यूजिक शो कर अपना नाम बढ़ा रही है। हाल में उनका टी-सिरीज म्यूजिक पर आया गीत पीली लूगड़ी काफी सुर्खियां बटोर रहा है। संघर्ष के रास्ते सफलता की मंजिल पहुंची दीपिका से पत्रिका ने बात की तो अपने जीवन व विजन को उन्होंने कुछ यूं साझा किया।
स. प्रारंभिक जीवन कैसा रहा?
ज. मैं लोअर मिडिल क्लास से संबंध रखती थी। कक्षा आठ तक गांव की सरकारी स्कूल में पढऩे के बाद बोर्ड परीक्षा राजकीय कन्या पाठशाला से पास की। इसके बाद कृष्णा कॉलेज में प्रवेश लिया। पर खराब माली हालत के चलते कॉलेज छोड़ प्राइवेट पढ़ाई करनी पड़ी।
स. गांव से मुंबई तक का सफर कैसे तय हुआ?बचपन से एक्टिंग व गाने का शोक था। रामलीला में सीता का रोल करने के साथ स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेती थी। खराब माली हालत में कॉलेज छोडऩा पड़ा तो मोबाइल सिम व मोटर कंपनी, बैंक आदि जगहों पर छोटा- मोटा काम किया। काम करते हुए ही म्यूजिक भी सीखती थी। बाद में जयपुर शिफ्ट हो गई और गाने के शौक की वजह से मैंने म्यूजिक से ही बीए,एमए व बीएड करते हुए म्यूजिक सिखाना शुरू किया। इसी बीच मेरी मुलाकात अनूप जलोटा से हुई। जिन्होंने मेरी गाना सुनकर मुंबई आने को कहा। उनके मशवरे पर ही दो साल पहले मुंबई आ गई। तब से गोड फादर की तरह वही मुझे संभाले हुए है।
स. एक्टिंग का सफर कहां तक पहुंचा है?
ज. अब तक करीब 25 एड फिल्म्स में काम कर चुकी हूं। जिनमें भाग्यश्री, शक्ति कपूर, जरीना वहाब, आलोक नाथ सरीखे मशहुर सेलिब्रेटी के साथ काम करने का मौका मिला। अब भी 15 से ज्यादा प्रोजेक्ट चल रहे हैं।
स. आपके म्यूजिक एलबम भी आ चुके हैं?ज. हां अब तक चार एलबम आ चुके हैं। हाल में टी-सिरीज पर आया पीली लूगड़ी गाना काफी पसंद किया जा रहा है। मुंबई, दिल्ली, पंजाब व मध्यप्रदेश सहित कई जगह शो भी हो चुके हैं।
स. भविष्य एक्टिंग में देखती हैं या सिंगिंग में?
ज. एक्टिंग शौक है, लेकिन पैशन म्यूजिक ही है। फिल्मï्स में भी एक्टिंग की बजाय गाना ही ज्यादा पसंद करूंगी। लक्ष्य भी अच्छा सिंगर बनना ही है।
स. आप कई अवार्ड भी हासिल कर चुकी हैं। कैसा महसूस होता है?ज. इंडो- अमेरिकन कल्चरल एंबेसडर पुरस्कार, नारी शक्ति पुरस्कार, लायंस क्लब, मुंबई के सर्वश्रेष्ठ गायिका व वॉयस ऑफ खांडल सहित दर्जनों अवार्ड मिल चुके हैं। हर अवार्ड मेरी प्रेरणा व गर्व का विषय रहा है।
Published on:
13 Mar 2024 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
