
सीकर/पलसाना.
रानोली इलाके के पलसाना में चार दिन पहले किराने की दुकान पर जुराठड़ा के पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में अब पुलिस के साथ एसओजी टीम भी सहयोग करेगी। एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को जुराठड़ा व पलसाना में मौका मुआयना किया है। पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में पुलिस ने सरकारी अध्यापक हरदेवाराम को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले में कॉल डिटेल के साथ सभी टोल टैक्स पर सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में लगी हुई है।
एसओजी ने की जांच
पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) अय्यूब खान ने बताया कि 21 अगस्त को पलसाना में किराने की दुकान पर जुराठड़ा निवासी सरदार राव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में शनिवार को एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भटनागर की टीम ने मौका मुआयना किया है। टीम ने पलसाना कस्बे में सभी रास्तों का निरीक्षण किया है, जहां से आरोपित भाग सकते हैं। इसके अलावा दुकान का भी मौका मुआयना किया। टीम ने जुराठड़ा गांव में जाकर भी जांच की। जुराठड़ा पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में गैंगवार से जुड़ाव व शूटर शामिल होने के बाद एसओजी सक्रिय हो गई है। आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद क्षेत्र में गैंगवार पर लगाम लगने की संभावना थी। ऐसे में इस तरह की वारदात ने एसओजी को सक्रिय कर दिया है।
सरकारी शिक्षक है गिरफ्तार हरदेवाराम
पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में पुलिस ने अपराधी सुभाष बराल के चाचा हरदेवाराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस को हरदेवाराम की कॉल डिटेल से महत्वपूर्ण सुराग हाथ लेगे हंै। पुलिस आरोपी हरदेवाराम से पूछताछ कर रही है। हरदेवाराम सरकारी अध्यापक है तथा वर्तमान में सांगरवा गांव में उसने स्कूल भी संचालित कर रखी है। पुलिस के अनुसार हरदेवाराम के अलावा करीब एक दर्जन लोगों की मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। पुलिस गांव में ऐसे संदिग्ध लोगों की भी तलाश कर रही है जो पिछले 20 दिनों से क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं।
एक दर्जन टोल बूथ के फुटेज खंगाले
पुलिस ने अब तक सीकर सहित आसपास के जिलों के करीब एक दर्जन से अधिक टोल टैक्स बूथ पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। इसके अलावा कॉल डिटेल से भी कई परतें खुलती नजर आ रही हैं। पुलिस कॉल डिटेल व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही आगे की जांच तय कर रही है। पुलिस की चार टीमों के अलावा प्रकरण में दूसरे जिलों के करीब छह थानों का भी सहयोग लिया जा रहा है। पुलिस के साथ एसओजी भी मामले की जांच कर रही है।
शूटर्स से हत्या पुराना खेल
शेखावाटी में बाहर से किराए के शूटर्स बुलाकर हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने का पुराना खेल रहा है। यहां किराए पर यूपी व हरियाणा के शूटर ने पहले भी कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस पूछताछ व अब तक हुई कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों से भी इसका कई बार खुलासा हो चुका है। हरियाणा व यूपी के शार्प शूटर रकम तय कर यहां बड़ी वारदात को अंजाम दे देते हैं। हालांकि शूटर बुलाने के मामले का बाद में खुलासा भी हुआ है।
20 वर्ष पहले हुई थी शुरुआत
शहर के कल्याण सर्किल के पास करीब 20 वर्ष पहले शांतिप्रसाद की हत्या किराए के शूटर ने गोली मारकर की थी। इसके बाद नेछवा के नरसास की रोही में तथा दूगोली गांव में शूटर ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। यूपी के शूटर ने केसर दूगोली की हत्या की थी। इसके अलावा पिछले दिनों बानूड़ा में पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों में भी शूटर का खुलासा हुआ था। नवलगढ़ के निवाई में हुई हत्या में भी यूपी के शूटर शमिल थे।
Updated on:
27 Aug 2017 11:56 am
Published on:
27 Aug 2017 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
