सीकर

अगले महीने ही छुट्टी पर घर आने वाला था फौजी, लेकिन आज रात तिरंगे में लिपटकर आएगा शरीर

सीकर जिले के पलसाना के पास डूकिया पंचायत के माजीपुरा गांव निवासी हवलदार सज्जनसिंह खीचड़ सिक्किम त्रासदी के दौरान ड्यूटी करते हुए शहीद हो गए

less than 1 minute read
Oct 08, 2023

पलसाना। सीकर जिले के पलसाना के पास डूकिया पंचायत के माजीपुरा गांव निवासी हवलदार सज्जनसिंह खीचड़ सिक्किम त्रासदी के दौरान ड्यूटी करते हुए शहीद हो गए हैं। जानकारी के अनुसार आर्मी हवलदार सज्जनसिंह खीचड़ सिक्किम में तैनात था और चार अक्टूबर को अत्यधिक पानी के बहाव के दौरान कैम्प के पास अपनी टीम के साथ ड्यूटी कर रहा सज्जनसिंह बह गया था।

शहीद की पार्थिव देह शनिवार देर रात खाटूश्यामजी थाने पहुंचेगी। रविवार सुबह तिरंगा रैली के साथ पार्थिव देह सांवलपुरा होकर शहीद के पैतृक निवास माजीपुरा गांव पहुंचेगी। जहां शहीद सम्मान के साथ शहीद सज्जन सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

2001 में हुआ था भर्ती
हवलदार सज्जन सिंह 2001 में आर्मी में भर्ती हुआ था। वह 18 महार रेजीमेंट में हवलदार के पद पर था और वर्तमान में सिक्किम में तैनात था। सज्जन सिंह जून माह में करीब एक माह की छुट्टी पूरी कर वापस ड्यूटी पर गया था और नवंबर माह में फिर से छुट्टी पर आने की बात कही थी, लेकिन इससे पहले ही सिक्किम में अत्यधिक पानी के बहाव के चलते हुई त्रासदी में वह अपनी यूनिट के साथियों के साथ पानी में बह गया था। सज्जन सिंह के दो लड़के हैं और दोनों ने 12वीं पास करली है। एक लड़का नीट की तैयारी कर रहा है। वही दूसरा नर्सिंग ऑफिसर की तैयारी कर रहा है

Published on:
08 Oct 2023 03:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर