29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने पिता को लेने गया था बेटा, घर लौटकर आई उसकी लाश तो मच गया कोहराम

Road Accident in Neem Ka Thana : सीकर जिले के नीमकाथाना में समीपवर्ती गांव करमाड़ी में अपने पिता को लेने जा रहे एक किशोर की सडक़ हादसे में मौत ( Young Boy Died in Accident ) हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Oct 14, 2019

अपने पिता को लेने गया था, घर लौटकर आई बेटे की लाश तो मच गया कोहराम

अपने पिता को लेने गया था, घर लौटकर आई बेटे की लाश तो मच गया कोहराम

सीकर।
Road Accident in Neem Ka Thana : सीकर जिले के नीमकाथाना में समीपवर्ती गांव करमाड़ी में अपने पिता को लेने जा रहे एक किशोर की सडक़ हादसे में मौत ( Young Boy Died in Accident ) हो गई। हादसा एक पिकअप के टक्कर मारने से हुआ। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को राजकीय कपिल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। जानकारी के अनुसार पपुरना के संजय नगर निवासी बबलू मीणा अपने पिता झाबर मल को करमाड़ी से लेने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में कुई के पास घुमाव के पास तेज गति से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल किशोर को राजकीय कपिल चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read More :

नाइजीरियन गैंग की युवती सहित दो गिरफ्तार, महिलाओं को ऐसे फंसाते थे जाल में

अचानक हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार बबलू अपने पिता को लेने जा रहा था। इस दौरान घुमाव के पास अचानक पिकअप आ गई। चालक ने गाड़ी नियंत्रण में नहीं रही और उसे टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पिता को लेने गए बेटे का शव जब घर पर पहुंचा तो कोहराम मच गया।

Story Loader