राजस्थान के सीकर शहर स्थित एसके गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को प्रैक्टिकल के लिए छात्रा को बुलाकर असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा उसके साथ अश्लील हरकत किए जाने के मामले में आज छात्र संगठनों का सामूहिक आक्रोश फूट पड़ा।
सीकर. राजस्थान के सीकर शहर स्थित एसके गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को प्रैक्टिकल के लिए छात्रा को बुलाकर असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा उसके साथ अश्लील हरकत किए जाने के मामले में आज छात्र संगठनों का सामूहिक आक्रोश फूट पड़ा। छात्र संगठन एबीवीपी, एसएफआई, डीएएसएफआई, एनएसयूआई सहित विभिन्न संगठनों के छात्र-छात्राओं ने आज एक जाजम पर आकर घटना का विरोध किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज के मुख्य द्वार को बंदकर शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी भी दी। कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष राजकुमारी जाखड़ व कॉमर्स कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ सिंह ने कहा कि छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ मामले में कॉलेज प्राचार्य को बताने पर भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में प्रोफेसर सहित प्राचार्य के खिलाफ भी छात्र संगठनों में आक्रोश है। उन्होंने मांग की कि कॉलेज गेट पर लगी पट्टियों तथा प्रैक्टिकल रूम में लगे काले शीशों को भी हटाया जाए। कहा, कि अगर जल्द इन मांगों को नहीं माना गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा, डीएएसएफआई के रोशन वर्मा, त्रिभुवन सिंह व नीतीश चौधरी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये है मामला
रविवार को कॉलेज की छात्रा ने एसपी को शिकायत देते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि वह बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। शनिवार को वह कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा के लिए जूलोजी के रिकार्ड के लिए गई थी। जो कॉलेज में पहले जमा होने पर भी उसे बुलाया गया था। आरोप है कि वह रिकार्ड लेने के लिए कमरा नं. 53 में गई तो वहां मौजूद एक शिक्षक ने रिकार्ड ढूंढने के बहाने उसे कई बार गलत तरीके से छूआ। छात्रा ने इसकी शिकायत विभागाध्यक्ष से की तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर भेज दिया। प्राचार्य को भी घटना से अवगत करवाया तो भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। छात्रा का आरोप है कि इस तरह की शिकायत करने पर डरा धमकाकर घर भेज दिया जाता है। छात्रा ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है।
काले रंग के शीशों का विरोध
राजकीय गर्ल्स कॉलेज में छात्रा से कथित छेड़छाड़ के बाद व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठने लगे हैं। कॉलेज की प्रयोगशालाओं के काले रंग के गेट लगाने पर एबीवीपी ने विरोध किया है। संगठन के विभाग संयोजक नीतिश चौधरी ने बताया कि कॉलेज का मुख्य द्वार बंद रहता है तथा प्रयोगशालाओं के दरवाजे पर काले गेट लगाए गए हैं। इसका उनके संगठन ने पहले भी विरोध किया था। उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है।