
ससुर ने सुबह-सुबह ही यूं उड़ा दिए बहु के होश
राजलदेसर. गांव आलसर में मंगलवार रात किसी समय 60 वर्षीय वृद्ध ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक गांव आलसर निवासी दीपाराम नायक (60) ने मंगलवार रात घर के पीछे बने छप्पर की बळी पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक दीपाराम का परिवार सीकर जिले के मलखेड़ा गांव में रहता है। वहीं खेतीबाड़ी का काम करता है। दीपाराम एक सप्ताह पहले गांव आलसर आया था। बुधवार सुबह पुत्रवधू चाय देने पहुंची तो दीपाराम फांसी के फंदे पर झूलता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को परिजनों की सहायता से नीचे उतरवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने पूर्णाराम की रिपोर्टपर मरग दर्जकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
हड़ताल से पंचायत समिति के काम हो रहे प्रभावित
श्रीमाधोपुर. मांगों को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारियों का धरना 14वें दिन भी जारी रहा जिससे पंचायत समिति के कार्य प्रभावित रहे। सरकार के आदेश पर संविदा कर्मी एक दिन ही उपस्थिति देकर बुधवार को विकास अधिकारी सुप्यार कपूरिया को ज्ञापन देकर फिर हड़ताल पर चले गए। ब्लाक अध्यक्ष सुरेश सामोता ने बताया कि कर्मचारी व वर्षों से संविदा का दंश झेल रहे मनरेगा कार्मिक जो पंचायती राज की योजनाओं व जनहित की नीतियों को आम जन तक पहुंचा रहे है, लेकिन सरकार की उादासीनता के चलते दस वर्षो से मनरेगा कार्मिक अल्प वेतन पर कार्य कर रहे है।
Published on:
07 Jun 2018 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
