8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Khatu Shyam Ji temple : खाटूश्यामजी मंदिर के दर्शन पर अस्थायी रोक, जानें खास वजह

Shyam Baba : अगर आप आज खाटूश्यामजी के दर्शन करने का विचार बना रहे हैं, तो एक बार फिर से समय की जानकारी जरूर ले लें। राजस्थान के सुप्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर के पट आज, बुधवार को शाम तक बंद रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Rajesh Dixit

Oct 09, 2024

अगर आप आज खाटूश्यामजी के दर्शन करने का विचार बना रहे हैं, तो एक बार फिर से समय की जानकारी जरूर ले लें। राजस्थान के सुप्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर के पट आज, बुधवार को शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इस बंदी के पीछे एक खास वजह है, जिसने श्रद्धालुओं की उत्सुकता बढ़ा दी है।

मंदिर प्रशासन ने बताया कि अमावस्या के पावन अवसर पर खाटूश्यामजी के विशेष स्नान और पूजा-अर्चना की जाएगी। यह विशेष अनुष्ठान भक्तों के लिए नहीं बल्कि श्याम बाबा के निमित्त आयोजित किया गया है। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार रात 10 बजे से लेकर बुधवार शाम 5 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे।

श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे दर्शन के लिए शाम 5 बजे के बाद ही मंदिर पहुंचे ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।

यह भी पढें

1-School Timing Change : एक सप्ताह और इंतजार, बदल जाएगा राजस्थान के स्कूलों का समय

2- एयरपोर्ट पर हड़कंप : दुबई से आए युवक की स्वास्थ्य जांच में चौंकाने वाली रिपोर्ट !