सीकर

VIDEO: हड़ताल पर रहे बैंककर्मियों ने नारेबाजी कर जताया विरोध

नीमकाथाना. बड़ोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कर्मियों ने अपनी मांग को लेकर सोमवार को हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण बैंक संगठनों के नेतृत्व में की गई हड़ताल और प्रदर्शन के तहत क्षेत्रीय कार्यालय परिसर पर ग्रामीण बैंक कर्मियों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई।

less than 1 minute read
Jun 19, 2023
VIDEO: हड़ताल पर रहे बैंककर्मियों ने नारेबाजी कर जताया विरोध

नीमकाथाना. बड़ोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कर्मियों ने अपनी मांग को लेकर सोमवार को हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण बैंक संगठनों के नेतृत्व में की गई हड़ताल और प्रदर्शन के तहत क्षेत्रीय कार्यालय परिसर पर ग्रामीण बैंक कर्मियों द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। इसके बाद क्षेत्रीय प्रबंधक बीएम मीणा एंवं उप क्षेत्रीय प्रबंधक जयराम जाट को बैंक आफ बड़ौदा प्रबंधन को नया स्टाफ भर्ती जल्द करने के लिए ज्ञापन दिया गया। क्षेत्रीय कार्यालय नीमकाथाना के अंतर्गत आने वाली 65 शाखाओं में से 62 के ताले नहीं खुले। साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय नीमकाथाना के कार्मिक भी हड़ताल पर रहे। इस अवसर पर बीएल ढबास, पीसीवर्मा, हरसहाय चौधरी, सीएम यादव, मूलचंद जुलाहा, लखमीचंद आर्य, शंकर लाल खेमका, शंभू दयाल टेलर, लोकेश शर्मा, मक्खन लाल जाट, पवन तिवाड़ी, रतनलाल बंजारा, रतनलाल पचलंगी, जेपी सैनी, नागेश्वर आदि उपस्थित रहे।

लक्ष्मणगढ़. शिलांग में राजस्थानी विश्राम भवन गाड़ीखाना में रविवार को शिलांग दाधीच समाज की मीटिंग हुई। इस मौके पर शिलांग दाधीच परिषद की नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। पूर्व अध्यक्ष बिहारीलाल दाधीच की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में सर्वसम्मति से विनोद दाधीच को अध्यक्ष, लक्ष्मणगढ़ के नरोदड़ा गांव निवासी सुशील दाधीच को सचिव, विमल दाधीच को उपाध्यक्ष, कैलाश दाधीच को कोषाध्यक्ष, उमेश दाधीच व नितेश दाधीच को सह सचिव मनोनीत किया गया। मीटिंग में अखिल भारतीय दायमा (दाधीच) ब्राह्मण महा सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनवारी लाल मुंदड़ा, पवन दाधीच, सोहनलाल दाधीच, आशुतोष दाधीच, कैलाश दाधीच, गिरधारी लाल दाधीच, कन्हैयालाल दाधीच, राजेश दाधीच, द्वारका दाधीच, उमेश दाधीच, राम प्रसाद दाधीच, महेंद्र रतावा, प्रमोद दाधीच सहित समाज के काफी गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Published on:
19 Jun 2023 07:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर