सीकर

व्यापारी पर फायरिंग का इनामी बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार

- 25 हजार के इनामी आरोपी राहुल नाई ने श्रीगंगानगर के एक व्यापारी पर की थी फायरिंग - उद्योग नगर थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा

less than 1 minute read
Jul 20, 2025

सीकर.

पुलिस थाना उधोग नगर व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए श्रीगंगानगर में व्यापारी पर फायरिंग के प्रकरण में वांछित 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी को देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। भागने के दौरान आरोपी के दोनों पैरों में चोटें आई है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है कि वह किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था।

महेंद्रगढ़ का रहने वाला है आरोपी राहुल -

उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ ने बताया कि एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिशें दे रही है। एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने रविवार को एक इनामी आरोपी राहुल कुमार (22) पुत्र राधेश्याम नाई निवासी गोद, नारनौल महेंद्रगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया। आरोपी ने श्रीगंगानगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यापारी पर गत जून माह में फायरिंग की थी। आरोपी पर श्रीगंगानगर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम रख रखा है।

सीकर में रह काट रहा था फरारी -

पुलिस ने मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर उसे पिपराली रोड पर पीछा किया। आरोपी पुलिस से बचने के लिए भागा तो उसके पैरों में चोटें आई है। आरोपी सीकर में रहकर फरारी काट रहा था। देशी कट्टा व कारतूस जब्त कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है कि उसने इससे पहले और कहां-कहां वारदातें की हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने में उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार, एसआई वीरेंद्र यादव, हैड कांस्टेबल संत कुमार, कांस्टेबल मामराज, जितेंद्र, देवीलाल, मनोज कुमार, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे। आरोपी को पकड़ने में डीएसटी टीम सीकर के कांस्टेबल रमेश कुमार की विशेष भूमिका रही।

Published on:
20 Jul 2025 10:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर