सीकर

VIDEO: राजस्थान के इन 12 गावों को ग्रामदान से हटाने का विधानसभा में गूंजा मुद्दा

नीमकाथाना.ग्रामदान योजना से जुड़े उपखंड क्षेत्र के गांवों के लोगों को सरकार की योजनाओं का फायदा नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों की इस मांग को विधायक सुरेश मोदी ने विधासभा में उठाया। उन्होंने कहा कि नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के 12 गांव अभी भी ग्रामदान योजना में है।

less than 1 minute read
Jul 21, 2023
VIDEO: राजस्थान के इन 12 गावों को ग्रामदान से हटाने का विधानसभा में गूंजा मुद्दा

नीमकाथाना.ग्रामदान योजना से जुड़े उपखंड क्षेत्र के गांवों के लोगों को सरकार की योजनाओं का फायदा नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों की इस मांग को विधायक सुरेश मोदी ने विधासभा में उठाया। उन्होंने कहा कि नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र के 12 गांव अभी भी ग्रामदान योजना में है।

ग्रामीण सभी प्रक्रिया पूरी करके ग्रामदान को तोडऩे की मांग उठा चुके है, जो काफी लंबे समय से ग्रामदान बोर्ड में लंबित है। ग्रामदान नहीं टूटने की स्थिति में वहा के लोग सरकार की योजनाओं का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। उनको केसीसी से लोन, खाद्य-बीज, फसल खराबी का मुआवजा नहीं मिलने सहित जमाबंदी में नाम नहीं होने से बिजली कनेक्शन नहीं मिल रहे है।

जरूरत होऩे पर ग्रामीण जमीन भी नहीं बेच सकते। इसलिए नीमकाथाना क्षेत्र के ढाणी सालावाली, ढाणी कैरोड़ा, ढाणी बहादुर सिंह, कीरो की ढाणी, खोरा, झिराणा, डाबला, लांबी, चौठाला, गोविंदाला, बडाबंद, ढाणी अन्नाजी आदि को ग्रामदान योजना से हटाया जाए।

Published on:
21 Jul 2023 11:33 am
Also Read
View All

अगली खबर