सीकर

सीकर में बढ़ेगा हरियाली का दायरा…बांटे जाएंगे 27 लाख पौधे

जिले में अरडू के पौधों को मिलेगी प्राथमिकता बिगड़ते पर्यावरण को सुधारने के लिए वन विभाग ने जिले में हरियाली का दायरा बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। कवायद के तहत जिले में वन विभाग की नर्सरियों की ओर से 27 लाख पौधों का वितरण शुरू किया जाएगा। अच्छी बात है कि पर्यावरण सुधार […]

2 min read
May 03, 2025

जिले में अरडू के पौधों को मिलेगी प्राथमिकता

बिगड़ते पर्यावरण को सुधारने के लिए वन विभाग ने जिले में हरियाली का दायरा बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। कवायद के तहत जिले में वन विभाग की नर्सरियों की ओर से 27 लाख पौधों का वितरण शुरू किया जाएगा। अच्छी बात है कि पर्यावरण सुधार की दिशा में वन विभाग की ओर से जिले की आबोहवा के अनुकूल अरडू के पौधे के वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी। वन विभाग ने जिले की 11 नर्सरियों में पौधे तैयार करने शुरू कर दिए हैं। अच्छी बात है कि इस बार मानसून सीजन में विभाग की ओर नीम, शीशम, जामुन, इमली, खेजड़ी, अशोक सरीखी कई किस्मों के आक्सीजन देने वाले पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए प्रतिकूल वातावरण को देखते हुए शेडनेट व ग्रीन हाउस में पौधे तैयार किए गए हैं। वहीं विभाग की ओर से सजावटी पौधे तैयार करने से घर व आस-पास के क्षेत्र में भी हरियाली का दायरा बढ़ जाएगा। गौरतलब है कि जिला मुयालय पर देवीपुरा और नानी नर्सरी, दांता, गोडियावास, रींगस, लक्ष्मणगढ, फतेहपुर, जोजोबा, प्रीतमपुरी, पाटन, बालाजी, अजीतगढ की नर्सरी में भी पोधे तैयार किए गए हैं।

साइज के हिसाब से बांटेंगे पौधे

वन विभाग की नर्सरियां में पौधों का वितरण उनकी साइज के हिसाब से होगा। कांटेदार प्रजाति के एक पौधे की दर पांच रुपए तय की गई है। छायादार व चौडी पत्ती वाले की दरें अलग है। इनमें दो से तीन फीट का पौधा दस रुपए, तीन से पांच फिट का पौधा 15 रूपए, पांच से आठ फिट तक का पौधा 25 रुपए, आठ से दस फिट ऊंचा पौधा 50 रुपए और दस फिट से ज्यादा ऊंचा पौधा 75 रुपए के हिसाब से वितरित होंगे।

पच्चीस फीसदी मिलेंगे सस्ते

नानी नर्सरी से शहर में पहली बार पौधे वितरित किए जाएंगे। अमूमन निजी नर्सरियों में सरकारी से पौधों की कीमत 25 फीसदी ज्यादा रहती है। सरकारी नर्सरी में पांच रुपए में मिलने वाला पौधा निजी नर्सरी में 20 से 25 रुपए में मिलता है। वन विभाग की नर्सरी में छोटी थैली वाले पौधे की कीमत पांच रुपए से शुरू होती है। इस बार नीम, शीशम, करंज खेजडी, केशिया, गुलाब, चांदनी, नागचंपा, जामुन, नीबू, अरडू, गुलमोहर, पपीता, अमरूद, चमेली गुडहल, पपीता, शहतूत, जामुन के पौधे की संया अपेक्षाकृत ज्यादा है।

Updated on:
03 May 2025 12:43 pm
Published on:
03 May 2025 11:44 am
Also Read
View All

अगली खबर